Khan Sir New Year Offer 2026: देश के मशहूर शिक्षक खान सर (Khan Sir) ने नए साल 2026 के अवसर पर बिहार और देश के करोड़ों छात्रों के साथ-साथ आम जनता के लिए भी एक बड़ा ऐलान किया है. बिहार तक को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में खान सर ने अपनी भविष्य की योजनाओं का खुलासा किया. इसमें खान सर ने शिक्षा को सस्ता करने के साथ-साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े बदलाव की बात कही है. खबर में पढ़िए खान सर ने क्या क्या कहा.
ADVERTISEMENT
₹5000 में UPSC की तैयारी
मात्र ₹5000 में बन सकेंगे IAS खान सर ने बताया कि शिक्षा को व्यापार बनने से रोकने के लिए उन्होंने फीस में भारी कटौती की है. अब यूपीएससी (IAS/IPS) का 18 महीने का कोर्स मात्र ₹5000 में उपलब्ध होगा. वहीं, बीपीएससी (BPSC), यूपीपीसीएस जैसे राज्यों के सिविल सेवा बैचेस की फीस घटाकर केवल ₹2250 कर दी गई है. उन्होंने कहा, "एक शिक्षक के पास शिक्षा के अलावा और क्या है देने के लिए? हम चाहते हैं कि हर गरीब बच्चा अधिकारी बनने का सपना पूरा कर सके."
एक नहीं, खुलेंगे 5 स्पेशलिटी अस्पताल
पटना में खुलेंगे 5 स्पेशलिटी अस्पताल शिक्षा के बाद अब खान सर स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कदम रख रहे हैं. उन्होंने बताया कि खरमास के बाद पटना में पहला अस्पताल शुरू हो जाएगा. कुल मिलाकर पटना में 5 अलग-अलग अस्पताल खोले जाएंगे, जो किडनी, हार्ट, ब्रेन और कैंसर जैसी बीमारियों के लिए स्पेशलाइज्ड होंगे.
₹50 में डॉक्टर और ₹1000 में MRI
₹50 में डॉक्टर और ₹1000 में MRI स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर खान सर का विजन बेहद सस्ता और आधुनिक है. उनके अस्पताल में डॉक्टर की फीस मात्र ₹50 होगी. जहाँ बाजार में एमआरआई (MRI) के लिए ₹7000-8000 लिए जाते हैं, खान सर के यहाँ स्क्रीनिंग एमआरआई मात्र ₹1000 और फुल एमआरआई ₹1800 में होगी. उन्होंने कहा कि उनका मकसद मेडिकल माफियाओं के एकाधिकार को खत्म कर गरीबों को सस्ता इलाज देना है.
किसानों के लिए 'मास्टर प्लान'
किसानों के लिए भी है मास्टर प्लान शिक्षा और स्वास्थ्य के बाद खान सर का अगला लक्ष्य किसानों की स्थिति सुधारना है. उन्होंने संकेत दिया कि जल्द ही वे किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आय बढ़ाने के लिए भी बड़ा प्रोजेक्ट शुरू करेंगे.
यहां देखें खबर का वीडियो
ये भी पढ़ें:हिजाब विवाद के बाद अब तक नुसरत परवीन ने नहीं किया जॉइन, अब आगे क्या होगा?
ADVERTISEMENT

