Khan Sir की रिसेप्शन पार्टी में इस वजह से शामिल नहीं हुई उनकी पत्नी, सामने आ गई पूरी कहानी, लड़कों की पार्टी के लिए भी आया बड़ा अपडेट

Khan Sir Reception Party: पटना के मशहूर खान सर ने अपनी शादी के भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया. अंजुमन इस्लामिया हॉल में आयोजित इस पार्टी में 20,000 से अधिक छात्राएं शामिल हुई. हालांकि इसमें उनकी पत्नी शामिल नहीं हो हुई थी.

Khan Sir Reception Party
पटना में खान सर ने छात्राओं के लिए किया रिसेप्शन पार्टी का आयोजन

न्यूज तक

22 Jun 2025 (अपडेटेड: 22 Jun 2025, 08:54 PM)

follow google news

Khan Sir Reception Party: पटना के फेमस टीचर और यूट्यूबर खान सर (Khan Sir) ने अपनी शादी के बाद स्टूडेंट्स के लिए भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया. इसमें 20,000 से ज्यादा छात्राएं शामिल हुईं. अंजुमन इस्लामिया हॉल में आयोजित इस जश्न में लड़कियों ने खाने-पीने और उत्साह का जमकर लुत्फ उठाया. खान सर ने लड़कियों को पहली प्राथमिकता क्यों दी इसे लेकर अब उनका बयान सामने आया है. वहीं उन्होंने ये भी बताया है कि लड़कों के लिए पार्टी का आयोजन कब किया जाएगा.

Read more!

खान सर ने स्टूडेंट्स से किया था वादा

आपको बता दें कि खान सर ने अपनी शादी की खबर सबसे पहले अपने छात्र-छात्राओं के साथ साझा की थी. क्लासरूम में उन्होंने वादा किया था कि शादी के बाद वो अपने स्टूडेंट्स के लिए एक शानदार रिसेप्शन पार्टी देंगे. इस वादे को पूरा करते हुए, खान सर ने पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में एक मेगा इवेंट आयोजित किया. इसमें करीब 20,000 छात्राओं ने हिस्सा लिया.

लड़कियों को पहले क्यों बुलाया?

खान सर ने ये भी बताया कि उन्होंने सबसे पहले लड़कियों को पार्टी देने का फैसला क्यों किया. इस पर उन्होंने कहा कि, "लड़कियां लक्ष्मी का रूप होती हैं, इसलिए हम कोई भी शुरुआत उनसे ही करते हैं." इस खास सोच के साथ, खान सर ने छात्राओं को VIP ट्रीटमेंट दिया. खाने-पीने की शानदार व्यवस्था के साथ, उन्होंने सुनिश्चित किया कि हर छात्रा इस जश्न को याद रखे.

भीड़ को संभालने की था चुनौती

खान सर ने बताया कि 20,000 से अधिक छात्राओं की भीड़ को मैनेज करना कोई आसान काम नहीं था. उन्होंने कहा , "क्राउड कंट्रोल करना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन ये मेरा अपना परिवार है, इसलिए आपसी सहयोग से सब संभव हो जाता है." उन्होंने आयोजन की हर छोटी-बड़ी जिम्मेदारी खुद संभाली, जिससे छात्राओं को किसी तरह की परेशानी न हो.

खान सर की पत्नी क्यों नहीं आईं?

रिसेप्शन में खान सर की पत्नी की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही. खान सर ने खुलासा किया कि उनकी पत्नी को छुट्टी नहीं मिली, जिसके कारण वो इस आयोजन में शामिल नहीं हो सकीं. 

लड़कों के लिए भी जल्द होगी पार्टी

खान सर का प्लान सिर्फ लड़कियों तक सीमित नहीं है. उन्होंने ऐलान किया कि जल्द ही लड़कों के लिए भी एक भव्य रिसेप्शन पार्टी होगी. उम्मीद है कि लड़कों की पार्टी में 30,000 से ज्यादा छात्र शामिल होंगे.

गुपचुप शादी और खान सर की सादगी

आपको बता दें कि खान सर ने अपनी शादी गुपचुप तरीके से की थी, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा था. उन्होंने इसकी जानकारी सबसे पहले अपने क्लासरूम में दी और वादा किया कि वो अपने स्टूडेंट्स को रिसेप्शन पार्टी जरूर देंगे.

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: 'भोजपुरी अंदाज' में थाना अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा युवक, सिर पर बांध गमछा...फिर बनाई रील, अब पुलिस ने हथियारों के साथ पकड़ा!

    follow google news