पवन सिंह की मिमिक्री करने लगे खेसारी लाल यादव! बोले- 'मरले बा, मरले बा...', वीडियो वायरल

Khesari Lal Viral Video: भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह के वायरल बर्थडे वीडियो के बाद अब खेसारी लाल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे बिना नाम लिए पवन सिंह की मिमिक्री करते नजर आ रहे हैं. 'मरले बा, मरले बा…' डायलॉग के साथ खेसारी का तंज एक बार फिर पवन-खेसारी की पुरानी तकरार को चर्चा में ले आया है. जानिए पूरा मामला और वायरल वीडियो में खेसारी ने क्या-कुछ कहा.

Khesari Lal Yadav mimicry Viral Video
खेसारी लाल यादव का पवन सिंह पर तंज!

हर्षिता सिंह

follow google news

सोशल मीडिया पर फिलहाल भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह छाए हुए है. 5 जनवरी को अपने ही बर्थ-डे पर केक काटते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद वे लगातार सुर्खियों में बने हुए है. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें दो बातों को लेकर खूब मजे ले रहे है, जिसमें एक ओर लोग उनके नशे में होने का दावा कर रहे हैं तो दूसरी ओर उनके साथ खड़ी महिमा सिंह को तीसरी पत्नी बता रहे है. इसी बीच भोजपुरी के ट्रेडिंग स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव ने भी उनपर बिना नाम लिया तंज कसा है. खेसारी का एक वीडियो सामने आया है जहां वे पवन सिंह की तरह ही हिल रहे हैं और इसी दौरान खेसारी कहते है कि 'मरले बा, मरले बा, लेकिन...'. आइए विस्तार से समझते हैं पूरी कहानी.

Read more!

पहले जानिए पवन सिंह के वायरल वीडियो में क्या है?

5 जनवरी को भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह का बर्थ-डे था. पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने उन्हें जन्मदिन विश करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया जो कि देखते ही देखते वायरल हो गया. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब पवन सिंह केक काटने पहुंचने तब वो आराम से खड़े होने की वजह हिल रहे थे. केट काटने के दौरान पवन सिंह के बगल में महिमा सिंह भी खड़ी थी और वे उन्हें संभालती दिखीं. इसी बीच पवन सिंह ने महिमा सिंह की उंगली में लगे केक को भी चाटा. वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने पवन सिंह के नशे में होने और महिमा को उनकी तीसरी पत्नी बताते हुए अतरंगी कमेंट्स भी किए.

खेसारी ने किया नकल

अब खेसारी यादव का एक वीडियो सामने आया है जहां वे बिना नाम लिए पवन सिंह पर तंज कस रहे है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि खेसारी पवन सिंह की तरह ही झूम रहे है और झूमते-झूमते ही कहते है कि, 'मरले बा, मरले बा, लेकिन...कुछ बोल नहीं रहा है. वो हिल के बता देलक की ऐकरा अंदर कुछ गइल बा'. 

खेसारी यहीं नहीं रुके और उन्होंने आगे कहा कि, 'कुछ लोग तो इतनी पी लेते है कि हिलने लगते हैं. हमार देख, हमर देह पूरा खड़ा बा. ओकर त खाली गोर(पैर) खड़ा बाटे और पूरा शरीर चकोर(हिलना) मार त'. फिलहाल खेसारी यादव का यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग फिर इसे पवन-खेसारी के बीच का करार बताने लगे है.

यहां देखें खेसारी का वीडियो

बिहार चुनाव में भी आमने-सामने हुए थे दोनों

खेसारी लाल यादव और पवन सिंह बिहार विधानसभा चुनाव के वक्त से ही एक-दूसरे के आमने-सामने हो रहे है. एक ओर खेसारी इस चुनाव में जहां आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे, वहीं पवन सिंह बीजेपी के स्टार प्रचारक के रुप में काम कर रहे थे. चुनाव के बीच खेसारी ने राम मंदिर को लेकर एक विवादित बयान दिया था जिसके बाद रवि किशन, निरहुआ, मनोज तिवारी के साथ-साथ पवन सिंह ने उन्हें घेर लिया था. 

कैसे हुई थी पवन सिंह और खेसारी की दोस्ती?

खेसारी लाल यादव और पवन सिंह आपस में कई बार भिड़ते दिखाई दिए है. लेकिन साल 2024 में एक अवॉर्ड शो के दौरान रवि किशन ने दोनों की सुलह करा दी थी. इसका परिणाम यह हुआ कि खेसारी लाल यादव लोकसभा चुनाव में पवन सिंह के प्रचार करने पहुंचे थे. लेकिन अब एक बार फिर दोनों की राह अलग-अलग होती दिखाई दे रही है और दोनों ही एक-दूसरे पर हमला बोल रहे है.

यह खबर भी पढ़ें: Pawan Singh Birthday: पावन सिंह के साथ केक काटने वाली मिस्ट्री गर्ल हैं कौन? जानिए पूरी कहानी

    follow google news