Pawan Singh Birthday: पावन सिंह के साथ केक काटने वाली मिस्ट्री गर्ल हैं कौन? जानिए पूरी कहानी
Pawan Singh Birthday: पवन सिंह के 40वें जन्मदिन पर उनके साथ केक काटती दिखी युवती की पहचान भोजपुरी अभिनेत्री महिमा सिंह के रूप में हुई है जो उनके नए गाने 'बानी लाइका' में हीरोइन हैं.

Pawan Singh Birthday: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर जहां फैंस उन्हें बधाइयों से नहलाते नजर आए, वहीं एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी. वीडियो में पवन सिंह एक युवती के साथ केक काटते दिख रहे हैं और दोनों की नजदीकियां लोगों का ध्यान खींच रही हैं. तभी से हर तरफ एक ही सवाल है- आखिर ये “मिस्ट्री गर्ल” है कौन?
कौन हैं पवन सिंह के साथ दिखी ये लड़की?
इस वायरल वीडियो में नजर आ रही युवती का नाम महिमा सिंह है. महिमा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की उभरती हुई अभिनेत्री हैं और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और म्यूजिक वीडियो से की थी, जिसके बाद उन्हें फिल्मों में मौका मिला.
पवन सिंह से क्या है कनेक्शन?
महिमा सिंह हाल ही में पवन सिंह के नए भोजपुरी गाने ‘बानी लाइका’ में उनकी हीरोइन के तौर पर नजर आई थीं. इसी गाने के जरिए उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में एंट्री की है. शूटिंग के दौरान भी दोनों की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया.
यह भी पढ़ें...
वायरल बर्थडे वीडियो पर क्यों मचा बवाल?
जन्मदिन के इस वीडियो में पवन सिंह महिमा का हाथ पकड़कर केक काटते दिख रहे हैं. यही क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई और इसके साथ ही बहस भी शुरू हो गई. कुछ यूजर्स का कहना है कि वीडियो में पवन सिंह नशे की हालत में नजर आ रहे हैं, जबकि उनके फैंस इसे उनका निजी अंदाज और जश्न मनाने का तरीका बता रहे हैं.
सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं महिमा
महिमा सिंह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी ग्लैमरस तस्वीरें और रील्स आए दिन वायरल होती रहती हैं, जिससे उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है.
अब देखना ये होगा कि इस वायरल वीडियो पर पवन सिंह या महिमा सिंह की ओर से कोई सफाई आती है या नहीं, लेकिन फिलहाल तो यह ‘मिस्ट्री गर्ल’ पूरे भोजपुरी फैंस की चर्चा का विषय बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: भोजपुरी इंडस्ट्री में छिड़ी 'रंगबाज' की जंग, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बाद अक्षरा सिंह का तगड़ा पलटवार










