अगर आज हुए चुनाव तो महागठबंधन की बन जाएगी सरकार? लोक पोल सर्वे में सामने आई 9 बड़ी वजह

Bihar Election Survey: लोक पोल सर्वे के अनुसार बिहार में महागठबंधन को 118-126 सीटें मिल सकती हैं, जो बहुमत से ज्यादा है. जानिए 9 बड़ी वजहें क्यों एनडीए पिछड़ रहा है और INDIA गठबंधन को फायदा हो रहा है.

महागठबंधन को बढ़त, लोक पोल सर्वे 2025
लोक पोल सर्वे में महागठबंधन को 118-126 सीटें, जानें 9 वजह

न्यूज तक डेस्क

• 04:26 PM • 28 Sep 2025

follow google news

Bihar Election Survey: बिहार में 22 नवंबर 2025 से पहले चुनावी प्रक्रिया को पूरी कर नई सरकार का गठन करना है. ऐसे में राज्य में हर एक दल अपने शीर्ष नेतृत्व में तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी बीच लोक पोल के एक सर्वे ने राज्य की जनता को चौंका दिया है. लोक पोल के इस हालिया सर्वे में महागठबंधन को 118 से 126 सीटें मिलती दिख रही है जो कि बहुमत(122) से ज्यादा है. साथ ही एनडीए को 105-114 सीटें मिल सकती है. लोक पोल ने इस सर्वे में सीटों के साथ-साथ उन 9 बड़े कारणों को भी बताया है जो कि महागठबंधन को फायदा और एनडीए को इस चुनाव में नुकसान पहुंचा रहे है.

Read more!

9 बड़ी वजह

लोक पोल के ये नतीजे तीन सप्ताह के गहन जमीनी सर्वेक्षण और बूथ स्तर की जानकारी पर आधारित हैं, जो वर्तमान समय के अनुमान को दर्शाते हैं. बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें और बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत होती है. ऐसे में आइए जानते है कौन सी है वो 9 बड़ी वजह जो बना रही महागठबंधन की सरकार:

1. पलायन और बेरोगजारी

इस सर्वे के मुताबिक राज्य में रोजगार की कमी और पलायन के कारण इस बार युवा वर्ग और पहली बार वोट देने वाले महागठबंधन की ओर शिफ्ट होते दिख रहें है. 

2. आरक्षण पर समर्थन

तेजस्वी यादव को आरक्षण मुद्दे पर ओबीसी(OBC) और ईबीसी(EBC)  दोनों का समर्थन मिला है, वहीं कांग्रेस ने जातिगत जनगणना के जरिए एससी(SC) और ईबीसी(EBC- चमार, मुसहर, मल्लाह) के बीच अपनी पकड़ मजबूत की है.

3. नीतीश के खिलाफ एंटी-इनकंबेंसी

नीतीश कुमार की छवि और शासन की विश्वसनीयता कम हो रही है. इसके पीछें एंटी-इनकंबेंसी(सत्ता विरोधी लहर), स्वास्थ्य कारणों, भ्रष्टाचार और ध्वस्त हो रही कानून-व्यवस्था को कारण बताया गया है.

4. ईबीसी का एनडीए से उठता विश्वास

एनडीए ईबीसी(आर्थिक रुप से कमजोर) का समर्थन खो रहा है. लोगों का मानना है कि नीतीश कुमार बीजेपी की कठपुतली है और तंती-कुशवाहाओं के बीच जदयू की पकड़ कमजोर हो रही है.

5. MY समीकरण की मजबूती

इस पोल के मुताबिक मुस्लिम-यादव(MY) समीकरण इंडिया गठबंधन(महागठबंधन) को मजबूत कर रहा है, जबकि जदयू का यादव के बीच प्रभाव कम हो रहा है.

6. बीजेपी के वोट बैंक में जन सुराज की एंट्री

बीजेपी का सबसे मजबूत वोट बैंक उच्च जाति और बनिया को माना जाता है, लेकिन जन सुराज जेडी(यू) के इलाकों में उच्च जातियों के मतदाताओं को आकर्षित कर रहा है.

7. वोट चोरी का मुद्दा

विपक्ष द्वारा उठाए गए वोट चोरी के मुद्दे ने मोदी जी की अपील को कमजोर कर दिया है. साथ ही महागठबंधन की माई बहिन मान योजना और मुफ्त बिजली योजनाओं के कारण महिला मतदाता एनडीए छोड़ महागठबंधन की ओर रुख कर रही है.

8. राहुल गांधी की उभरती छवि

राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा से उनकी छवि में काफी सुधार हुआ है. लोग उन्हें जनता के मुद्दों पर फोकस होकर काम करने वाले एक गंभीर नेता के रूप में देख रहें है.

9. BSP के कमजोर होने से INDIA गठबंधन को लाभ

बहुजन समाज पार्टी (BSP) के चुनावी आधार में आई गिरावट ने उत्तर प्रदेश से सटी सीटों पर INDIA गठबंधन के लिए ज़्यादा अवसर पैदा किए हैं.

यह खबर भी पढ़ें: क्या प्रशांत किशोर इस बार बना पाएंगे अपनी सरकार? एक्सिस माय इंडिया के प्रदीप गुप्ता ने समझा दिया पूरा गणित

    follow google news