Bihar Election 2025: बिहार में चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुके हैं. इसी बीच अब चार्चा है कि बिहार की लोकप्रिय लोकगायिका मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) भी जल्द ही राजनीति के अखाड़े में उतर सकती हैं. माना जा रहा है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर लड़ सकती हैं. मैथिली ठाकुर का कहना है कि अगर उन्हें BJP से चुनाव लड़ने का टिकट मिलता है तो वे इसे स्वीकार करेंगी. इसे साथ ही उन्होंने कहा कि दरभंगा और मधुबनी के उनके घर जैसे हैं. ऐसे में वो अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करना चाहती हैं. मैथिली ठाकुर ने चुनाव लड़ने के लिए दो सीटों के नमा भी बताए हैं.
ADVERTISEMENT
'अपने क्षेत्र की सेवा करना खुशी की बात'
मैथिली ठाकुर ने बताया कि नित्यानंद राय और विनोद तावड़े जैसे अनुभवी और दूरदर्शी नेताओं से मिलने के बाद उन्हें यह महसूस हुआ कि अब उन्हें अपने गृह राज्य बिहार लौटना चाहिए और अपने क्षेत्र की जनता की सेवा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर वाे अपने क्षेत्र की सेवा कर पाती हैं तो उनके लिए इससे बड़ी खुशी की बात कोई और नहीं हो सकती. आपको बता दें कि मैथिली ठाकुर अभी सिर्फ 25 साल की हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
यहां देखें मैथली ठाकुर का वीडियो
बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने की फोटो शेयर
दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने 5 अक्टूबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से मैथिली ठाकुर के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि जिन परिवारों ने लालू राज के दौरान 1995 में बिहार छोड़ दिया था, उस परिवार की बेटी मैथिली ठाकुर अब बदलते बिहार की रफ्तार देखकर वापस आना चाहती हैं.
यहां से लड़ना चाहती हैं चुनाव!
दरभंगा की निवासी मैथिली ठाकुर ने चुनाव लड़ने के लिए दो संभावित सीटों के नाम भी बताए हैं. उन्होंने अलीनगर या बेनीपट्टी विधानसभा सीटों में से किसी एक पर चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की है. ये दोनों ही सीटें उनके गृह क्षेत्र के करीब हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025 Date: पहले फेज में 6 नवंबर को 121 विधानसभाओं में होगा मतदान, देखें पूरी लिस्ट
ADVERTISEMENT