कौन हैं मैथिली ठाकुर जिनके बिहार में चुनाव लड़ने की होने लगी चर्चा, सोशल मीडिया पर हैं करोड़ों फॉलोअर्स

लोकगायिका मैथिली ठाकुर की केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के बाद उनके बीजेपी में शामिल होने और बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज़ हो गई हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक राजनीति में आने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन संकेत साफ़ हैं कि बीजेपी उन्हें अपने पाले में लाना चाहती है.

मैथिली ठाकुर
मैथिली ठाकुर
social share
google news

लोकप्रिय लोक गायिका और शास्त्रीय संगीत में निपुण मैथिली ठाकुर एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी संगीत नहीं बल्कि राजनीति में संभावित एंट्री है. 

दरअसल, मैथिली ठाकुर ने हाल ही में हाल ही में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और बीजेपी नेता विनोद तावड़े से मुलाकात की. जिसके बाद विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी.

तावड़े ने क्या कहा?

उस पोस्ट में विनोद तावड़े ने लिखते हैं, "1995 में लालू यादव के राज में जो परिवार बिहार छोड़कर चले गए थे, उसी परिवार की बेटी मैथिली ठाकुर अब बिहार की बदलती तस्वीर देखकर वापस लौटना चाहती हैं.  हमने और नित्यानंद राय जी ने उनसे आग्रह किया कि वे बिहार के विकास में योगदान दें. बिहार की जनता को उनसे उम्मीदें हैं."

यह भी पढ़ें...

इस सोशल पोस्ट के अटकलें लगाई जाने लगी कि क्या मैथिली ठाकुर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने जा रही हैं?

मैथिली ठाकुर ने क्या कहा?

हालांकि मैथिली ने खुद भी इस मुलाकात पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, "जो लोग बिहार के लिए बड़े सपने देखते हैं, उनके साथ हर बातचीत मुझे दूरदृष्टि, सेवा और शक्ति की याद दिलाती है."

उनके इस बयान को भी एक तरह से राजनीति में आने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.

कौन हैं मैथिली ठाकुर?

मैथिली ठाकुर का जन्म साल 2000 में बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी गांव में हुआ था. उन्होंने बचपन से ही लोक संगीत और शास्त्रीय गायन में प्रशिक्षण लिया और देश-विदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. मैथिली 
ठाकुर की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 6.3 मिलियन फॉलोवर हैं.  

बिहार स्टेट आइकॉन हुई नियुक्त 

भारत निर्वाचन आयोग ने उन्हें बिहार स्टेट आइकॉन नियुक्त किया था, ताकि वो लोगों को वोटिंग के लिए जागरूक कर सकें. 2019 लोकसभा चुनाव में वह मधुबनी जिले की खादी ग्रामोद्योग की ब्रांड एंबेसडर भी रहीं.

क्या लड़ सकती हैं चुनाव?

मौजूदा समय में बिहार में चुनावी हलचल शुरू हो चुकी है और अगले साल विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है. ऐसे में मैथिली ठाकुर का इस समय नेताओं से मिलना और बीजेपी नेताओं का उन्हें बिहार आने का न्योता देना, इस बात की ओर इशारा करता है कि बीजेपी उन्हें चुनाव में उतारने की योजना बना सकती है.

अगर मैथिली बीजेपी में शामिल होती हैं तो पार्टी को युवा चेहरा मिलेगा. वहीं महिलाओं और युवाओं में उनकी लोकप्रियता का फायदा मिल सकता है. खासकर मिथिलांचल क्षेत्र में बीजेपी की पकड़ और मजबूत हो सकती है.

कौन सी सीट से लड़ सकती हैं?

मैथिली मधुबनी जिले से आती हैं, इसलिए अगर उन्हें टिकट दिया गया तो संभव है कि वो मधुबनी या आसपास के क्षेत्र से चुनाव लड़ें. लेकिन फिलहाल पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें; Patna Metro को हरी झंडी: किसे मिलेगा लाभ, कहां से कहां तक चलेगी, कितना किराया, जानें सबकुछ

    follow on google news