चलती ट्रेन में लड़की को गलत तरीके से छू रहा था शख्स, यात्रियों ने बनाया वीडियो और फिर आरोपी पर लिया गया ये एक्शन

बिहार की एक ट्रेन में करीब 10 साल की बच्ची के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद बिड़ला शुगर मिल के HR मैनेजर शशि भूषण उपाध्याय को नौकरी से निकाल दिया गया है.

बिहार का ये वीडियो हो रहा है वायरल
बिहार का ये वीडियो हो रहा है वायरल

न्यूज तक डेस्क

• 09:05 AM • 23 Oct 2025

follow google news

सोशल मीडिया पर बिहार की एक ट्रेन की वीडियो जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो में लगभग 10 साल की एक मासूम बच्ची के साथ यौन शोषण की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. इस शर्मनाक हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद लोग गुस्से में हैं.

Read more!

दरअसल वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन में खाली सीटें होने के बावजूद एक शख्स जानबूझकर बच्ची के बगल में जाकर बैठ गया और फिर हाथ पीछे ले जाकर बच्ची के साथ गलत हरकत करने लगा.

यात्री की सतर्कता से सामने आया मामला

इस वीडियो में आरोपी अपने हाथ से बच्ची के शरीर को छूने की कोशिश कर रहा है. जब बच्ची डरकर अपनी मां की तरफ सिमटने की कोशिश करती है, तब भी आरोपी नहीं रुका. यह सब देखकर पास बैठे एक जागरूक यात्री ने तुरंत अपना मोबाइल निकाला और यह पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली.

वहीं जैसे ही आरोपी को भनक लगती है कि उसकी हरकत कैमरे में कैद हो रही है तो वो घबराकर सीट से उठकर भागने की कोशिश करने लगता है. हालांकि, बाकी यात्रियों ने उसे पकड़ लिया और उससे सवाल जवाब करने लगा. यात्रियों के सामने वह सफाई देने की कोशिश भी कर रहा था.

आरोपी की पहचान और कंपनी का एक्शन

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. लोगों ने महिलाओं और बच्चीयों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ
आरोपी की पहचान शशि भूषण उपाध्याय के रूप में हुई है, जो गोपालगंज जिले के सिधवलिया गांव में स्थित केके बिड़ला ग्रुप की शुगर कंपनी 'मगध शुगर एंड एनर्जी' में एचआर मैनेजर के पद पर काम करता था.

वीडियो वायरल होने और घटना सामने आने के बाद, शुगर कंपनी ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी शशि भूषण उपाध्याय को नौकरी से निकाल दिया.

पुलिस कर रही है तेजी से कार्रवाई

गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली, साइबर टीम को जांच के निर्देश दिए गए. पुलिस ने आरोपी शशि भूषण उपाध्याय की पहचान कर ली है और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे  हैं.

इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और भारतीय रेलवे में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: चुनाव से पहले तेजस्वी यादव को बड़ा झटका, राजद के स्टार प्रचारक ने पाला बदल

    follow google news