Manish Kashyap Controversy: मशहूर यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप एकबार(Manish Kashyap Viral News) फिर चर्चा में है. इसबार फिर मनीष अपनी पुरानी हरकत कैमरे खोलकर चीजों को दिखाना के कारण ही वापस चर्चा में आए है. सोमवार को पटना के मशहूर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (PMCH) में उस वक्त हंगामा मच गया जब डॉक्टरों और मनीष कश्यप के बीच की बहस ने रौद्र रुप लिया और बीजेपी नेता की जमकर धुनाई हो गई. 20 मई यानी आज सुबह मनीष कश्यप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दो फोटो जारी किए गए जिसमें मनीष अस्पताल के बेड पर लेटे हुए है और दो नर्स उनकी देखभाल कर रही है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सोमवार को मनीष कश्यप किसी मरीज की पैरवी के लिए PMCH(पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल) पहुंचे थे. इसी दौरान वहां उन्हें कुछ खामिया दिखीं जिसका वो वीडियो बनाने लगे. वहीं ड्यूटी पर मौजूद एक जूनियर महिला डॉक्टर से उनकी बहस हो गई. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और डॉक्टरों ने पहले तो मनीष कश्यप का विरोध किया और फिर बाद में उनकी जमकर धुनाई कर दी. मनीष को 3 घंटे तक एक कमरे में बंधक भी बना रखा और उनका फोन भी छीन लिया.
आपस में विवाद सुलझा निकले मनीष
मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों की पिटाई में मनीष कश्यप को चोट भी आई है. इसके बाद किसी तरीके से पूरे मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची और फिर किसी तरीके से इस मामले को सुलझाया गया.
मनीष के समर्थक ने लगाया आरोप
एक तरफ जहां डॉक्टर ये आरोप लगा रहे हैं कि मनीष कश्यप ने महिला जूनियर डॉक्टर के साथ अभद्रता की वहीं दूसरी तरफ मनीष कश्यप के समर्थकों के तरफ से उन्हें बंधक बनाकर पीटने का आरोप लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: दरभंगा में बीच सड़क पर भड़के राहुल गांधी, पुलिस से कहा- दिस इज नॉनसेंस, देखें वीडियो
पुलिस ने बताई ये बात
इस पूरे मामले को लेकर पीरबहोर थाना प्रभारी अब्दुल हलीम ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले की जानकारी होने के बाद थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची थी इसके बाद बीच बचाव किया गया और दोनों पक्षों ने कहा कि उन्होंने मामले को आपस में सुलझा लिया है. पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों के तरफ से किसी ने भी इस मामले की शिकायत थाने में नहीं की है. हालांकि, मनीष कश्यप के एक सहयोगी अनूप ने इस पूरे मामले को रफा दफा करते हुए कहा कि मनीष कश्यप के साथ अस्पताल में किसी प्रकार की कोई घटना नहीं घटी.
मनीष कश्यप का सोशल मीडिया पोस्ट
20 मई यानी आज सुबह मनीष कश्यप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दो फोटो जारी किए गए. इस फोटो के कैप्शन में लिखा हुआ है, "मनीष कश्यप जी अस्पताल में भर्ती हैं आप सभी उनके लिए भगवान से प्रार्थना कीजिए के शीघ्र स्वस्थ होकर आपके बीच लौटे."
यहां देखें मनीष कश्यप का पोस्ट:
पहले भी विवादों में रह चुके हैं मनीष
मनीष कश्यप पहले भी तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट का फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में फंस चुके हैं. बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की थी. गिरफ्तारी से बचने के लिए मनीष काफी दिनों तक फरार रहे. 18 मार्च 2023 को बेतिया पुलिस ने उनके घर की कुर्की-जब्ती शुरू की, तब उन्होंने शिकारपुर थाने में सरेंडर कर दिया. EOU ने उन्हें हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था. दिसंबर 2023 में मनीष को कोर्ट से जमानत मिली थी.
यह खबर भी पढ़ें: बिहार में FIR दर्ज होने पर राहुल गांधी बोले- ये सब मेरे लिए मेडल हैं, मेरे खिलाफ..., सामने आई ये बड़ी जानकारी
ADVERTISEMENT