बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है. यहां धर्म-आस्था के आड़ में एक लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है और इसके पीछे कोई और वहीं बल्कि चर्चित कथावाचक श्रवण दास महाराज है. श्रवण दास पर आरोप है कि उसने एक नाबालिग को बरगला कर उसके साथ शारीरिक संबंध और जब वह प्रेग्नेंट हो गई तो गर्भपात भी कराया. लेकिन वह यहीं रुका, जब लड़की ने शादी का दबाव बनाया तो उसे बंद कमरे में शादी तक रचा ली लेकिन संसार के सामने पत्नी का दर्जा नहीं दिया. फिर महिला ने थाने में आवेदन दिया जिसके बाद पूरे मामला का खुलासा हुआ है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
शादी का झांसा देकर नाबालिग से बनाता था संबंध
मिली जानकारी के मुताबिक कथावाचक श्रवण दास महाराज नाबालिग के घर आते-जाते थे. इसी दौरान उसने नाबालिग से बातचीत शुरू किया और धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए. फिर कथावाचक ने नाबालिग लड़की के साथ संबंध बनाने भी शुरू कर दिए और इस दौरान वह प्रेग्नेंट भी हुई. लेकिन कथावाचक ने लड़की को फिर से बहला-फुसलाकर उसका गर्भपात करा दिया.
बंद कमरे में की शादी
गर्भपात कराने के बावजूद भी कथावाचक श्रवण दास महाराज नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाते रहा और शादी का झांसा देते रहा. जब भी वह शादी की बात करती तो वह कहता कि तुम नाबालिग हो, जब बालिग हो जाओगी तो शादी कर लेंगे. लड़की भी उसके बातों में आ जाती है. फिर एक दिन ज्यादा ही दबाव बनाने के साथ कथावाचक ने लड़की से बंद कमरे में शादी कर ली लेकिन उसे सार्वजनिक तौर पर पत्नी का दर्जा देने से इनकार कर दिया. इसे लेकर कई बार पंचायत भी हुई लेकिन श्रवण दास ने नाबालिग को पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं किया.
वीडियो भी आया सामने
इस मामले में नाबालिग लड़की और कथावाचक का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कथावाचक श्रवण दास महाराज नाबालिग लड़की से एक कमरे में शादी रचा रहा है और उसकी मांग में सिंदूर भर रहा है. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, लेकिन बिहार तक इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
जब मामला हद से बाहर हो गया तब पुलिस को इस मामले की लिखित सूचना दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई और गिरफ्तारी के लिए दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने एक SIT टीम का गठन किया, जिसकी कमान दरभंगा सदर के SDPO राजीव कुमार को दी गई. फिर सदर SDPO राजीव कुमार के नेतृत्व में महिला थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी और लहेरियासराय थाना की संयुक्त टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से कथावाचक श्रवण दास को गिरफ्तार किया. फिलहाल पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
कैमरा देख जोड़ लिया था हाथ
जब पुलिस कथावाचक श्रवण दास को गिरफ्तार कर लेकर जा रही थी तो उसने कैमरा देख हाथ जोड़ लिया. इसके अलावा वह कहने कि, वह बेकसूर है. उसे साजिश के तहत फंसाया गया है. उसने यह भी कहा कि, लक्ष्मी सागर में जो महीनों रहने की बात कही जा रही है, लेकिन मैं वहां सिर्फ 5-6 दिन ही रहा था.
आखिर कौन हैं यह कथावाचक?
अब एक सवाल आता है कि यह कथावाचक श्रवण दास महाराज है कौन? तो मिली जानकारी के मुताबिक यह मिथिलांचल क्षेत्र के हार्ट कहे जाने वाले दरभंगा के पचाढ़ी मठ में रहता है. श्रवण दास 8 साल की उम्र में घर छोड़कर मौनी बाबा के पास आ गया था. हालांकि इसके बाद उसने पढ़ाई-लिखाई की और वह पीएचडी तक पढ़ा-लिखा है. पिछले 10 साल से वह कथावाचन कर रहा है.
ADVERTISEMENT

