Patna: जिस हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की गई थी जान, वहां की लड़कियां अब काट रही बवाल, क्या कहा ?
Patna Shambhu Girls Hostel Protest: पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा की संदिग्ध मौत के बाद प्रबंधन ने कमरों को बंद कर दिया है, जिसके विरोध में छात्राओं ने अपनी किताबों और जरूरी सामान की वापसी के लिए भारी हंगामा किया. छात्राओं का आरोप है कि सामान न मिलने से उनकी बोर्ड और नीट परीक्षाओं की तैयारी प्रभावित हो रही है, जिससे उनका भविष्य अधर में लटका है.

Patna Shambhu Girls Hostel Protest: राजधानी पटना के मुन्नाचक इलाके में स्थित शंभू गर्ल्स हॉस्टल (Shambhu Girls Hostel) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. नीट (NEET) की तैयारी कर रही एक छात्रा की संदिग्ध मौत के बाद अब यहां की अन्य छात्राओं का भविष्य दांव पर लग गया है. ताजा घटनाक्रम में हॉस्टल के बाहर भारी संख्या में छात्राओं और उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया और हॉस्टल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए.
सामान के लिए छात्राओं की गुहार
हॉस्टल के बाहर प्रदर्शन कर रही छात्राओं का आरोप है कि प्रबंधन ने उनके कमरों को बंद कर दिया है. छात्राओं का कहना है कि उनकी किताबें, नोट्स, लैपटॉप और अन्य जरूरी सामान अंदर बंद हैं. एक छात्रा ने बताया कि 2 फरवरी से उसकी बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं और 3 मई को नीट की परीक्षा है. ऐसे में बिना किताबों और नोट्स के वे अपनी तैयारी कैसे करेंगी.
भावुक हुईं छात्राएं
हॉस्टल के गेट पर खड़ी छात्राएं काफी भावुक नज़र आईं. उनका कहना है कि वे अब इस हॉस्टल में नहीं रहना चाहतीं, बस अपना सामान वापस चाहती हैं ताकि अपनी पढ़ाई जारी रख सकें. छात्राओं ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने चित्रगुप्त नगर थाने से संपर्क किया, तो उन्हें बताया गया कि हॉस्टल सील हो चुका है और सामान नहीं मिलेगा. छात्राओं का कहना है कि सामान न मिलने से उनका पूरा साल और करियर बर्बाद हो सकता है.
यह भी पढ़ें...
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
हंगामे के दौरान मौके पर पुलिस की मौजूदगी न के बराबर रही. गश्ती दल के एक सिपाही ने परिजनों को थाने जाकर बात करने को कहा, जिससे विवाद और बढ़ गया. इसके बाद परिजन और छात्राएं थाने पहुंचीं, जहां भी काफी हंगामा हुआ.आरोप है कि थाना परिसर में मीडिया को प्रवेश करने से रोका गया, जिससे परिजनों की नाराजगी और ज्यादा बढ़ गई.
प्रशासन के घेरे में हॉस्टल सिस्टम
शंभू गर्ल्स हॉस्टल का यह मामला अब पटना के हॉस्टल सिस्टम और छात्राओं की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़ा कर रहा है. एक तरफ छात्रा की मौत की जांच जारी है, वहीं दूसरी तरफ बाकी छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: बिहार में 19 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम? खगड़िया से भागलपुर तक जानिए पूरा हाल










