बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर एक ओर जहां राज्य में सरगर्मी तेज है, वहीं दूसरी ओर आपराधिक घटनाएं भी बढ़ने लगी है. छोटे सरकार के नाम से मशहूर और बाहुबली नेता अनंत सिंह के क्षेत्र मोकामा के में एक नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या कर देने की घटना सामने आई हैं. मोकामा के घोसवरी में जन सुराज के समर्थक दुलाल चंद यादव की हत्या कर दी गई है. वारदात के इलाके में तना-तनी का माहौल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT
चुनावी रंजिश के कारण हुई हत्या?
मिल रही जानकारी के मुताबिक इस फायरिंग और हत्या के पीछे चुनावी रंजिश की आशंका बताई जा रही है. इस घटना ने चुनावी माहौल के साथ-साथ मोकामा की सियासत को भी गरमा दिया है. आपको बता दें कि मोकामा बाहुबलियों का क्षेत्र माना जाता है और ऐसे में इस हत्या के पीछे कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
कौन हैं मृतक दुलाल चंद यादव?
दरअसल दुलाल चंद यादव पहले मोकामा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके थे. इस बार वे जन सुराज को समर्थन दे रहे थे और पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार कर रहे थे. यह जानकारी भी सामने आई है कि हाल के दिनों में उनकी राजनीतिक प्रतिद्वंदियों से तनातनी चल रही थी और यही घटना की वजह भी हो सकती है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दुलाल चंद यादव भी आपराधिक छवि के लोग थे, जिनपर रंगदारी, फायरिंग, मारपीट जैसे गंभीर आरोप दर्ज है.
बाढ़ SDPO ने बताई ये बात
इस मामले में बाढ़ के SDPO 2 अभिषेक सिंह ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि, ताल क्षेत्र में दो पार्टियों का काफिला जा रहा था. उसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और गोली मारने, गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया गया है. फिलहाल FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और FSL टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया गया है ताकि हर एक चीज की बारिकी से जांच की जाए.
पुलिस ने यह भी कहा है कि हमें जो प्रारंभिक जानकारी मिली थी, उसके हिसाब से हमने जांच प्रारंभ कर दिया है. जैसे ही आवेदन प्राप्त होगा, उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यहां देखें पूरा वीडियो
ADVERTISEMENT

