बिहार विधानसभा चुनाव से पहले गुरुवार को मोकामा में जन सुराज के समर्थक दुलार चंद यादव की हत्या ने माहौल गरमा दिया है. इस हत्या के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है और कई तरह से सवाल भी उठ रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अनंत सिंह के समर्थक दावा कर रहे हैं कि पीयूष प्रियदर्शी के समर्थकों ने पहले हमला किया था. इस वायरल हो रहे वीडियो में दुलार चंद यादव को भी देखे जाने की बात कही जा रही है जिसमें वे धोती, गंजी और जूते पहने दिखाई दे रहे हैं.
ADVERTISEMENT
दुलार चंद की मौत से पहले का कथित वीडियो
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल हुए. इसी में एक वीडियो में अनंत सिंह के समर्थक दावा करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि जब उनका काफिला तारतर गांव की तरफ बढ़ रहा था, तभी जन सुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थकों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया.
इस वीडियो में अनंत सिंह के समर्थक घायल होने की बात भी कह रहे है. साथ ही कथित तौर दुलार चंद यादव द्वारा हमले करने की बात भी सामने आई है. हालांकि बिहार तक इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
जन सुराज प्रत्याशी का कर रहे थे प्रचार
दुलार चंद यादव इस चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज को समर्थन दे रहे थे. इसलिए वे पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के लिए चुनाव में प्रचार प्रसार कर रहे थे. आपको यह भी बता दें कि दुलार चंद यादव भी आपराधिक छवि के लोग थे और इस हत्या के पीछे चुनावी रंजिश की आशंका बताई जा रही है.
मोकामा में तनावपूर्ण माहौल
आपको बता दें कि बीते कल दुलार चंद यादव की हत्या होने के बाद से पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल है. दुलार चंद यादव के परिवार वाले अनंत सिंह पर हत्या का आरोप लगा रहे है. दुलार चंद के चचेरे पोते रवि रंजन ने कहा कि, अनंत सिंह ने अपने भतीजे को ऑर्डर देकर हमारे बाबा को मरवा दिया है. मेरा तबीयत खराब होने की वजह से मैं नहीं गया था. अगर मैं वहां होता तो दादा-पोता दोनों को वे मार देते.
अनंत सिंह पर केस दर्ज
अनंत सिंह ने इस मामले में सूरजभान को जिम्मेदार ठहराया था और कहा कि ये सूरजभान का खेला है. लेकिन दुलार चंद यादव के परिजनों ने अनंत सिंह को इस मामले में दोषी ठहराया है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए अनंत सिंह, उनके दो भतीजे समेत 5 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर लिया है. फिलहाल इलाके में दोनों गुटों को लेकर काफी तनातनी का माहौल है.
यहां देखें वायरल वीडियो
ADVERTISEMENT

