मोकामा में सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी की गाड़ी में तोड़फोड़, समर्थकों ने अनंत सिंह पर लगाया आरोप

Mokama News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मोकामा में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है. जन सुराज समर्थक दुलार चंद यादव की हत्या के बाद अब राजद उम्मीदवार और सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी की गाड़ी पर हमला हुआ है. आरोप अनंत सिंह के समर्थकों पर लगा है.

मोकामा में वीणा देवी की गाड़ी पर हुआ हमला
मोकामा में वीणा देवी की गाड़ी पर हुआ हमला

शशि भूषण कुमार

• 03:44 PM • 31 Oct 2025

follow google news

Mokama News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बाहुबलियों के क्षेत्र मोकामा में तनाव पूर्ण माहौल है. तनाव के पीछे वजह जन सुराज के समर्थक दुलार चंद यादव की हत्या है. इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है. मोकामा में ही राजद कैंडिडेट वीणा देवी की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है और इसका आरोप अनंत सिंह के समर्थकों पर ही लगा है. इससे पहले यह खबर भी सामने आई थी कि दुलार चंद यादव के शव यात्रा में ईंट-पत्थर चलाए गए और गाड़ी के कांच भी फोड़े गए है.

Read more!

वीणा देवी की गाड़ी पर हुआ हमला

बाहुबली नेता सूरजभान सिंह की पत्नी और राजद उम्मीदवार वीणा देवी की गाड़ी में तोड़फोड़ के बाद इलाके में तनाव के साथ-साथ राजनीति भी गरमा गई है. वीणा देवी की गाड़ी का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें की गाड़ी के पीछे की कांच पूरी तरह चकना-चूर हो चुका है. गाड़ी पर वीणा देवी के प्रचार का पोस्टर भी चिपका हुआ है.

यहां देखें वीडियो

दुलार चंद यादव के शव यात्रा पर भी हमला

इससे पहले दुलार चंद यादव के शव यात्रा पर भी पत्थरबाजी का मामला सामने आया था. मिली जानकारी के मुताबिक दुलाल चंद के शव को लेकर जब उनके समर्थक जा रहे थे तभी सामने से उनपर ईंटे-पत्थर चलाए गए. इसके बाद वहां पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे. इसी दौरान एक गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई और एक व्यक्ति को चोटें भी आई है. हालांकि पुलिस ने मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रण में लिया.

सूरजभान और अनंत सिंह के बीच की लड़ाई

बीते गुरुवार को मोकामा के घोसवारी में जन सुराज के समर्थक दुलार चंद यादव की हत्या के बाद अनंत सिंह ने इसे सूरजभान सिंह की साजिश बताया था. अनंत सिंह ने साफ कहा था कि चुनाव से पहले सूरजभान ने ही यह खेला किया है. वहीं सूरजभान सिंह ने इस मामले में रिटायर्ड जज से इंक्वायरी कराए जाने की बात कही है.

अनंत सिंह समेत 5 पर एफआईआर दर्ज

इस मामले में दुलार चंद यादव के परिजनों और उनके पोते ने अनंत सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों के आरोप के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. मिली जानकारी के मुताबिक अनंत सिंह सहित उनके दो भतीजे और 2 अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है.(यहां पढ़ें पूरी खबर)

 

    follow google news