इंसान जब किसी से प्यार करता है तो उसके लिए दिन क्या और रात क्या, बस उसकी चाहत इतनी ही होती है कि दूसरा भी उससे इतना ही प्यार करें. लेकिन अगर प्यार एकतरफा हो तो कभी-कभी घातक भी हो जाता है और कई बार तो बात जिंदगी-मौत पर भी आ जाती है. कुछ ऐसा ही मामला बिहार के मोतिहारी से सामने आया है. यहां एकतरफा प्यार में पागल आशिक ने युवती से नाराज होकर उस पर एसिड फेंक दिया है. हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. आइए विस्तार से जानते हैं इस एकतरफा प्यार की शुरुआत से लेकर घटना तक की पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
घर में घुसकर युवती पर फेंका एसिड
मामला मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र के एक गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ग्रेजुएशन की स्टू़डेंट है. देर रात वह अपनी मां के साथ सो रही थी. तभी अचानक से किसी ने एकदम शांति से घर का दरवाजा खोला और फिर घर में घुस गया. घर में घुसकर उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए सबसे पहले घर की लाइट बंद कर दी. जब तक पीड़िता कुछ समझ पाती तब तक आरोपी ने उस पर एसिड फेंक दिया, जिससे वजह से वह चींख पड़ी. बेटी की चींख सुनकर मां की नींद खुली, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गया.
अस्पताल में कराया भर्ती
मामले की गंभीरता को देखते हुए युवती के परिजनों ने उसे आनन-फानन में मोतिहारी के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां पर युवती का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक, युवती का इलाज चल रहा है और फिलहाल उसकी स्थिति कंट्रोल में है, लेकिन खतरा अभी तक पूरी तरह से टला नहीं है. वहीं डॉक्टर मंजर नसीम ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद छतौन पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची.
रिश्तेदार निकला आरोपी
पुलिस ने अस्पताल में ही पीड़िता से पूछताछ की, जिसमें पता चला की आरोपी युवती का दूर का रिश्तेदार है. युवती ने बताया की आरोपी प्रियांशु उसके चाचा के मामा का बेटा है और वह बहुत लंबे समय से मैसेज करता था. प्रियांशु लगातार पीड़िता पर बातचीत करने का दबाव बनाया करता था लेकिन युवती उससे बातचीत नहीं करना चाहती थी.
हालांकि बीच में लगातार दबाव बनाने की वजह से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई थी, लेकिन उसकी हरकतों की वजह से फिर से युवती ने प्रियांशु से दूरी बनाना शुरू कर दी और साथ में नंबर भी ब्लॉक कर दिया था. इससे वजह से एकतरफा प्यार में पागल प्रियांशु ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
डीएसपी ने दी ये जानकारी
इस मामले को लेकर पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन ने बताया है कि पीड़िता ने जो बयान दिया उसके आधार पर आरोपी प्रियांशु के खिलाफ मामला दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. डीएसपी ने साफ कहा है कि यह एक गंभीर मामला है और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. इस मामले में जो भी आरोपी है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह खबर भी पढ़ें: भतीजी के साथ समलैंगिक संबंध बनाना चाहती थी बुआ, लेकिन..., मुंगेर से सामने आई खौफनाक कहानी
ADVERTISEMENT

