इलाज कराने गई और हो गया प्यार, डॉक्टर ने मांग भरी...5 साल तक यौन शोषण किया, अब बनाने लगा दूरी

Motihari marriage fraud case: बिहार के मोतिहारी जिले से लव, सेक्स, शादी और धोखे का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर पर शादी का झांसा देकर सालों तक यौन शोषण करने, फिर दहेज की मांग कर पत्नी को छोड़ने का आरोप लगा है. पीड़िता ने थाना, एसपी और मीडिया के सामने न्याय की गुहार लगाई है. जानिए पूरे मामले की पूरी कहानी, FIR विवाद और पुलिस का पक्ष.

Love sex marriage fraud case
मोतिहारी में डॉक्टर पर लगा यौन शोषण का आरोप

सचिन पांडेय

follow google news

बिहार के मोतिहारी से लव, सेक्स, शादी और धोखे का एक मामला सामने आया है. यहां पीड़ित लड़की ने कोई और सहारा ना देखते हुए थाना में आवेदन देने के साथ-साथ मीडिया में अपनी बात रखकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित लड़की ने हरसिद्धि के आरोप लगाते हुए कहा है कि एक डॉक्टर ने पहले उसके साथ शादी और फिर सालों तक यौन शोषण किया. लेकिन जब साथ रखने का मामला आया तो वह इनकार कर रहा है और उसके परिजन दहेज की मांग कर रहे है. पीड़िता ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने पैसे खिलाकर उसका FIR बदलवा दिया है. फिलहाल लड़की का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें डॉक्टर लड़की की मांग भरता दिखाई दे रहा है. आइए विस्तार से जानते हैं लव,सेक्स, शादी और फिर धोखे की पूरी कहानी.

Read more!

अस्पताल में ही हुई थी मुलाकात

पीड़ित लड़की के मुताबिक 5 साल पहले उसकी बहन का पूर्व हरसिद्धि बाजार स्थित डॉक्टर नीरज कुमार के यहां ऑपरेशन हुआ था और पीड़िता का वहां आना-जाना लगा रहता था. इस दौरान वो डॉ नीरज से संपर्क में आई और फिर दोनों की बातचीत होने लगी. धीरे-धीरे पीड़िता को नीरज अच्छा लगने लगा और वह उससे प्यार कर बैठी. लेकिन नीरज ने पीड़िता का फायदा उठाया.

शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण

इस दौरान नीरज और पीड़िता के बीच नजदीकियां बढ़ गई और नीरज ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाने लगा. डॉ नीरज कुमार दूधही का रहने वाला है. इस 5 साल के दौरान वह पीड़िता को नेपाल, रामनगर सहित कई जगहों पर ले गया और वहां उसके साथ कई बार संबंध बनाया और यौन शौषण भी किया. पीड़िता जब भी शादी की बात करती वह टाल देता या बहला-फुसलाकर उसे मना लेता था.

8 महीने पहले की थी शादी, फिर छोड़ दिया

पीड़िता के लगातार दबाव बनाने के बाद नीरज ने उससे शादी करने का ढोंग रचा. 8 महीने पहले उसने पीड़िता का मन रखने के लिए अपने ही क्लिनिक 'रौशन हॉस्पिटल' में पीड़िता की मांग भरी, मंगल सूत्र पहनाकर उससे शादी कर लिया. इस शादी का एक वीडियो भी सामने आया है. आरोप है कि शादी के बाद भी नीरज पीड़िता को लेकर कई जगह घूमने गया और हर जगह अपनी पत्नी के रूप में रखा. फिर घुमाने के बाद नीरज ने उसे छपवा लाकर छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: दुल्हन सरिता की हत्या कर शव मायके के दरवाजे पर फेंकनी वाली काली स्कॉर्पियो का पता चल गया, सामने आई पूरी कहानी

बुलाने आई तो मांगा दहेज, मारने की धमकी भी दी

पीड़िता का आरोप है कि जब वह नीरज को बुलाने के लिए उसके घर गई तो नीरज, उसके पिता मु्ख्तार सहनी, उसके भाई अरविन्द कुमार, उसकी मां और बहन ने दहेज के तौर पर 10 लाख रुपए और 1 गाड़ी की डिमांड कर दी. उन्होंने पैसे नहीं देने पर नहीं रखने और जान से मारने की धमकी भी दी. वहीं  पीड़िता का आरोप है की नीरज की शादी की बात कहीं और चल 
रही है और वह दूसरी जगह शादी करने के फिराक में है.

प्रशासन पर लगाया FIR से नाम हटाने का आरोप

इसके अलावा पीड़िता ने प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने एक महिला और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की है कि, इन लोगों ने डॉक्टर नीरज और उसके परिवार वालों से पैसा लिया है. पैसे लेकर इन्होंने धोखाधड़ी कर पीड़िता का हस्ताक्षर एक सादे कागज पर लिया और दूसरा केस दर्ज कर दो लोगों का नाम FIR से हटा दिया है. पीड़िता ने इसके लिए एसपी व डीआईजी का दरवाजा खटखटाया है.

प्रशिक्षु डीएसपी ऋषभ कुमार ने आरोपों का किया खंडन

वहीं इस मामले में जब प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष ऋषभ कुमार से पूछा गया तो उन्होंने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने साफ कहा कि, दिए गए आवेदन के आधार पर ही केस दर्ज हुआ है और कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति की गिरफ्तारी कर उसे जेल भेजा गया है.

उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में गांव में पंचायती भी हुई थी और उसमें पीड़िता और उसके परिजनों ने दस लाख रुपए की डिमांड भी रखी थी, लेकिन जब डॉक्टर के परिजनों ने पैसे नहीं दिए तो पीड़िता जबरदस्ती थाने पहुंचकर हम पर दबाव बनाने लगी. लेकिन हम लोग विधिवत कार्रवाई कर रहे है.

यह खबर भी पढ़ें: बादल ने असकारा परवीन की भरी मांग, बवाल मचा तो वीडियो बनाकर मुस्लिम लड़की ने मामा-भाई का लिया नाम

    follow google news