बादल ने असकारा परवीन की भरी मांग, बवाल मचा तो वीडियो बनाकर मुस्लिम लड़की ने मामा-भाई का लिया नाम
Muslim girl viral video: बिहार के वैशाली जिले से सामने आई प्रेम विवाह की इस सनसनीखेज कहानी में मुस्लिम लड़की असकारा परवीन ने हिंदू युवक बादल कुमार से शादी कर ली. शादी के बाद वायरल वीडियो में लड़की ने अपनी मर्जी से शादी करने की बात कही और पुलिस से सुरक्षा की मांग की. वहीं परिजनों ने अपहरण और देह व्यापार जैसे गंभीर आरोप लगाए. जानिए पूरा मामला.

आए दिन आपको प्यार-मोहब्बत की कहानियां देखने को ही मिल जाती होगी, जहां लोग अपने प्यार के साथ रहने के लिए घर-परिवार छोड़ देते है. इसी कड़ी में बिहार के वैशाली जिले से भी एक मामला सामने आया है जहां 19 साल की मुस्लिम लड़की असकारा परवीन ने 23 साल के हिंदू लड़के बादल कुमार से शादी कर ली है. शादी के बाद अब लड़की का वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपनी मर्जी से शादी करने और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. वहीं दूसरी ओर असकारा परवीन की फैमिली ने लड़के और उसने परिजनों पर कई आरोप लगाए है. आइए विस्तार से समझते हैं पूरी कहानी.
पहले जानिए पूरा मामला
मामला बिहार के वैशाली जिले के करनेजी गांव से सामने आया है. यहां एक मुस्लिम लड़की जिसका नाम असकारा परवीन है वह अपनी नानी के साथ रहती थी. मिली जानकारी के मुताबिक उसके घर से तकरीबन 200 मीटर पर बादल कुमार का घर है. 4 साल पहले दोनों की मुलाकात घर के पास वाले श्री चौक पर हुई थी. फिर दोनों में बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे मामला प्यार तक जा पहुंचा. समय के साथ दोनों का प्यार बढ़ता गया और फिर दोनों ने एक साथ रहने का फैसला किया.
बीते 14 जनवरी को असकारा परवीन अपने घर से कुछ सामान लेने के लिए बाहर निकली थी. लेकिन वह रात तक घर नहीं लौटी तो परिजनों को टेंशन होने लगी. परिजनों ने फिर आसपास के इलाकों में असकारा को ढूंढा लेकिन वह कहीं नहीं मिली.
यह भी पढ़ें...
असकारा की दादी ने बादल पर लगाया आरोप
असकारा के परिजन उसे ढूंढते-ढूंढते परेशान हो गए लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. फिर असकारा की दादी नवीहन खातून ने वेलसर ओ.पी. थाने में इस संबंध में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस आवेदन में नवीहन खातून ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद उन्हें पता चला कि बादल कुमार नाम के लड़के ने अपने परिवार और दोस्त के साथ मिलकर उनकी नातिन असकारा का अपहरण कर लिया है.
देह व्यापार की भी जताई आशंका
प्राथमिकी के अनुसार, अपहरण में बादल कुमार के पिता तेतर सहनी, मां पुतुल देवी और दोस्त निकलेश कुमार (पिता लक्ष्मण सहनी) की भी भूमिका बताई गई है. इसके अलावा नवीहन खातून ने आशंका जताई थी कि उनकी नतनी को बेचने या देह व्यापार में धकेलने के इरादे से अपहरण किया गया है.
असकारा ने वीडियो जारी कर बताई सच्चाई
अब असकारा का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह साफ कह रही है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और इसमें इनका(बादल) का कोई कसूर नहीं है. हम अपनी मर्जी से इनके साथ आए है. असकारा इस वीडियो में आगे कहती है कि अगर इन्हें या इनकी फैमिली को कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार मेरे मामा और भाई होंगे. असकारा परवीन ने यह भी कहा कि इसमें बादल के परिवार का कोई हाथ नहीं है और अब मैं बादल के साथ ही रहना चाहती हूं.
लड़के के घरवालों ने मान ली शादी
मिली जानकारी के मुताबिक बादल 4 बहनों का एकलौता भाई है. उसके दो बड़ी बहनों की शादी भी हो चुकी है. बादल के पिता और वो खुद मजदूरी करता है जिससे की परिवार का पालन-पोषण होता है. लड़के के घर वालों ने शादी एक्सेप्ट कर लिया है और अब वे असकारा को अपने परिवार में रखने के लिए भी तैयार है. वहीं दूसरी ओर असकारा के परिजन कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
यहां देखें मांग भरने का वीडियो
यह खबर भी पढ़ें: नियाजुल के साथ भागी थी मुंगेर की मनसा, हिंदू युवती लौटी तो उसकी गंदी कहानियां बताने लगी










