बिहार में चल रही SIR प्रक्रिया को 50 फीसदी से ज्यादा लोगों ने बताया सही, देखें MOTN सर्वे के चौंकाने वाले नतीजे

MOTN Survey 2025: इंडिया टुडे-सीवोटर के MOTN सर्वे में बिहार के 58% लोगों ने SIR प्रक्रिया को सही बताया, जनता का मानना है कि इससे निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित होगा.

Bihar SIR process MOTN survey results
MOTN सर्वे में 58% लोगों ने SIR प्रक्रिया को बताया सही

सौरव कुमार

01 Sep 2025 (अपडेटेड: 01 Sep 2025, 12:44 PM)

follow google news

बिहार में SIR की प्रक्रिया को लेकर पहले दिन से ही विरोध रहा है. विपक्षी दल(महागठबंधन) इस प्रक्रिया के माध्यम से भाजपा और नीतीश सरकार दोनों पर निशान साध रही है. राहुल गांधी ने तो इस प्रक्रिया के तहत वोट चोरी का मुद्दा उठाया और 16 दिन की वोटर अधिकार यात्रा भी निकाली. हालांकि इस प्रक्रिया के प्रथम चरण के दौरान 65 लाख लोगों के नाम काट दिए गए.

Read more!

इसी घमासान के बीच इंडिया टुडे ने सी-वोटर के साथ मिलकर मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वे किया. इस सर्वे के नतीजे चौंकाने वाले निकले क्योंकि एक ओर जहां विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे है, वहीं दूसरी ओर बिहार में अधिकांश लोगों का मानना है यह प्रक्रिया बिल्कुल सही है.

सर्वे में जनता का रिएक्शन

इस सर्वे के नतीजों के मुताबिक 58 फीसदी लोगों का मानना है कि राज्य में चल रही SIR की प्रक्रिया बिल्कुल सही है और चुनाव आयोग इसके जरिए मतदाताओं के अधिकार को सुनिश्चित कर रहा है जिससे की बिहार में एक निष्पक्ष चुनाव होगा.

वहीं 17 फीसदी लोगों का कहना है कि ये प्रक्रिया सत्तारूढ़ पार्टी को मदद करने के लिए किया है और उनका कहना है कि इस प्रक्रिया से मौजूदा सरकार आगामी चुनाव में कुछ खेल कर सकती है. जबकि 12 फीसदी लोगों ने इस प्रक्रिया को संदिग्ध माना है और कहा है कि चुनाव से पहले इस प्रक्रिया का होने का मतलब कुछ और भी हो सकता है.

सर्वे का क्या था पैमाना?

आपको बता दें कि यह सर्वे 1 जुलाई से 14 अगस्त के बीच किया गया है. इसमें सभी लोकसभा क्षेत्रों में कुल 54,788 लोगों से उनकी राय ली गई. साथ ही सी-वोटर के नियमित डेटा से 1,52,038 इंटरव्यू का विश्लेषण किया गया. यानी यह रिपोर्ट कुल 2,06,826 लोगों की राय से मिलाकर बनाया गया है.

यह खबर भी पढ़ें: बिहार में SIR के तहत अभी और कट सकते हैं 3 लाख मतदाताओं का नाम, जानें कहीं आप भी इस लिस्ट में तो नहीं!

    follow google news