सीएम नीतीश ने चुनाव से पहले खोल दिया खजाने का पिटारा, महिलाओं को दी बड़ी सौगात

Nitish Cabinet Decision: कैबिनेट में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ को मंजूरी मिली, जिसके तहत हर परिवार की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक मदद मिलेगी.

CM Nitish Kumar launching Mukhyamantri Mahila Rozgar Yojana
बिहार में महिलाओं के लिए 10 हजार की आर्थिक सहायता योजना लागू

NewsTak

• 11:55 AM • 29 Aug 2025

follow google news

Nitish Cabinet Decision: बिहार सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए आज एक नई योजना की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ को मंजूरी दी गई. इस योजना का मकसद है- राज्य के हर परिवार की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक मदद देना.

Read more!

सीएम ने पोस्ट कर दी ये जानकारी

सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है. महिलाओं के उत्थान और उन्हे सशक्त करने के लिए कई कदम उठाए गए है, जिससे वे परिवार और राज्य की प्रगति में योगदान दे रही है. इसी कड़ी में कैबिनेट ने आज "मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना" को मंजूरी दी गई है जिससे हर परिवार की एक महिला को पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी.

योजना की मुख्य बातें:

  • राज्य के हर परिवार की एक महिला को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपए की पहली किस्त दी जाएगी.
     
  • महिलाओं के आवेदन प्राप्त करने और योजना की संपूर्ण व्यवस्था ग्रामीण विकास विभाग के जरिए होगी. जरूरत पड़ने पर नगर विकास एवं आवास विभाग भी सहयोग करेगा.
     
  • सितंबर 2025 से ही महिलाओं के बैंक खाते में राशि का हस्तांतरण शुरू कर दिया जाएगा.
     
  • रोजगार शुरू करने के 6 माह बाद आकलन कर महिलाओं को 2 लाख रुपए तक की अतिरिक्त सहायता भी उपलब्ध कराई जा सकेगी.
     
  • महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए गांव से लेकर शहर तक हाट-बाजार विकसित किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि इस योजना से न सिर्फ महिलाओं की स्थिति और मजबूत होगी, बल्कि राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि मजबूरी में लोगों को रोजगार के लिए राज्य से बाहर न जाना पड़े. महिलाओं की मेहनत और आत्मनिर्भरता से बिहार की प्रगति और भी तेज होगी.” यह योजना बिहार में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अब तक का सबसे बड़ा कदम मानी जा रही है.

यहां देखें सीएम का ट्विट

सम्राट चौधरी ने कही ये बात

बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर  'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' पर कई बातें बताई. सम्राट चौधरी ने कहा महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने के लिए अब सरकार महिलाओं को सितंबर माह से 10 हजार आर्थिक सहायता करेगी. साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा की एक तरफ विपक्ष के लोग गाली माताओं को गाली देने का काम कर रहे है तो दूसरी तरफ सीएम नीतीश ने महिलाओं के कल्याण के लिए और बिहार के विकास के लिए काम किया जा रहा है.

इस योजना के माध्यम से बिहार में 1 करोड़ 40 लाख महिलाओं को सीधा इससे जोड़ेंगे.  हर परिवार की एक महिला आवेदन कर सकती है और सबको 2 किस्त में पैसा दिया जाएगा. 

यह खबर भी पढ़ें: बिहार में SIR के तहत अभी और कट सकते हैं 3 लाख मतदाताओं का नाम, जानें कहीं आप भी इस लिस्ट में तो नहीं!

    follow google news