मुंगेर के असरगंज में मिली महिला की सिर कटी लाश, पुलिस के सामने अब आई ये चुनौती!

Munger Crime News: बिहार के मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र में नहर के पास एक अज्ञात महिला की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. शव करीब 15 दिन पुराना बताया जा रहा है. पुलिस के सामने पहचान और हत्यारों तक पहुंचना बड़ी चुनौती बन गया है. जानिए पूरा मामला.

Munger crime news
मुंगेर में महिला का सिर कटा शव मिला(तस्वीर- Representational Image)

गोविंद कुमार

follow google news

बिहार के मुंगेर से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है. मुंगेर के असरगंज थाना इलाके के चोर गांव के उत्तरवारी टोला में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक अज्ञात महिला का सिर कटा हुआ शव मिला. शव को देखते ही लोगों के होश उड़ गए और बात आग की तरह गांव में फैल गई. ग्रामीणों ने स्थिति को देखते हुए पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे. शव के हालात को देखकर पुलिस भी चौंक गई क्योंकि शव सड़ने लगा था. हालांकि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. आइए विस्तार से समझते हैं पूरी कहानी.

Read more!

नहर के पास मिला शव

जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने नहर के समीप एक महिला का सिर कटा शव देखा, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. फिर ग्रामीणों ने ही स्थानीय असरगंज थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष विपुल कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला का शव पूरी तरह डीकंपोज (सड़-गल) चुका है. शरीर के आधे से अधिक हिस्से को जंगली जानवरों ने नोच कर खा लिया है.

15 दिन पुरानी हत्या का शक

घटनास्थल के पास से ही महिला का कंकाल बन चुका सिर भी बरामद किया गया है. सिर की हालत ऐसी है कि नाक, आंख और बाल सब गायब हो चुके हैं. शरीर की स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह हत्या करीब 15 दिन पहले की गई होगी. महिला की गर्दन पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं, जिससे यह साफ पता चलता है कि गला रेतकर उसकी हत्या की गई और सबूत छिपाने के लिए शव को नहर के पास फेंक दिया गया ताकि उसकी पहचान ना हो सकें.

शिनाख्त के लिए चूड़ियों का सहारा,

पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती महिला की पहचान करना है. शव के हाथ में बची चूड़ियों के आधार पर पुलिस शिनाख्त की कोशिश कर रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएल (FSL) की टीम को बुलाया गया है, जो मौके से सारे सबूत इकट्ठा कर रही है.

पुलिस ने दी ये जानकारी

इस पूरे मामले पर तारापुर डीएसपी संकेत कुमार ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल यूडी (UD) केस दर्ज कर पुलिस जांच आगे बढ़ा रही है. मृतका की पहचान के लिए डीएनए (DNA) सैंपल प्रिजर्व करवा लिया गया है. मामले का गहराई से अनुसंधान किया जा रहा है और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी.

फिलहाल पुलिस आसपास के थानों से लापता महिलाओं की सूची खंगाल रही है ताकि मृतका की पहचान हो सके. स्थानीय पुलिस ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है ताकि घटना से जुड़ी कोई भी छोटी लीड मिल सके.

यह खबर भी पढ़ें: पटना हॉस्टल कांड: 'मेरी बेटी की लाश के बदले पैसे दे रहे थे', NEET छात्रा की मौत के बाद मां ने खोली हॉस्टल वालों की खौफनाक पोल!

    follow google news