पटना हॉस्टल कांड: 'मेरी बेटी की लाश के बदले पैसे दे रहे थे', NEET छात्रा की मौत के बाद मां ने खोली हॉस्टल वालों की खौफनाक पोल!

पटना हॉस्टल कांड की पीड़ित मां ने प्रशांत किशोर से मिलकर अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई और हॉस्टल प्रबंधन पर पैसे देकर मामला दबाने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने बेहद भावुक होते हुए दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की और घटना के पीछे की क्रूरता बयां की.

बिहार में छात्रा की मौत का मामला
बिहार में छात्रा की मौत का मामला
social share
google news

बिहार की राजधानी पटना के एक हॉस्टल में छात्रा के साथ हुई दरिंदगी और उसकी संदिग्ध मौत के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. इस बीच जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की जहां मृतक बेटी की मां ने अपना कलेजा निकालकर रख दिया. दहाड़ मारकर रोती हुई मां ने जो कहानी सुनाई, उसने वहां मौजूद हर शख्स की आंखों को नम कर दिया.

हॉस्टल वाले पैसे का लालच दे रहे थे

पीड़ित मां ने आरोप लगाया कि जब उनकी बेटी की तबीयत बिगड़ी, तो हॉस्टल प्रबंधन ने सच छिपाने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि बेटी को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद हॉस्टल की मैडम ने उनसे कहा, "हम आपकी बेटी को बचा नहीं सकते, लेकिन आप जितना पैसा चाहें ले लीजिए." मां ने गुस्से और दुख में प्रशांत किशोर से कहा, "सर, क्या पैसे देने से मेरी बेटी वापस आ जाएगी? अगर आप माई के लाल हैं, तो मुझे इंसाफ दिलाइए."

उसका शरीर कटा हुआ था, क्या सुई दी गई थी?

मां ने बेटी की हालत बयां करते हुए बताया कि जब वह अस्पताल पहुंचीं, तो उनकी बेटी होश में नहीं थी. उन्होंने शरीर पर निशानों का जिक्र करते हुए शक जताया कि बेटी के साथ कुछ बहुत गलत हुआ था. उन्होंने सवाल किया कि क्या उसे कोई सुई दी गई थी या उसके साथ हैवानियत की गई थी? डॉक्टर ने भी उन्हें बताया था कि बच्ची बहुत डरी हुई है और उसके साथ गलत हुआ है.

यह भी पढ़ें...

एसपी के पास चलिए, हम उसे छोड़ेंगे नहीं

अपनी बेटी को खोने के गम में डूबी मां का गुस्सा सातवें आसमान पर था. उन्होंने प्रशांत किशोर से गुहार लगाई कि वे उन्हें एसपी के पास ले चलें. उन्होंने रोते हुए कहा, "अगर मुझे न्याय नहीं मिला, तो मैं उस अपराधी को चीर कर खा जाऊंगी, तभी मुझे शांति मिलेगी."

प्रशांत किशोर ने दिया न्याय का भरोसा

पीड़ित मां की चीखें सुनकर प्रशांत किशोर भी भावुक नजर आए. उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और आश्वासन दिया कि वे इस लड़ाई में उनके साथ हैं. जन सुराज इस मामले को पूरी ताकत से उठाएगा ताकि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिल सके.

ये भी पढें: नीतीश कुमार करेंगे अपनी पार्टी में बड़ा फेरबदल? जदयू में आरसीपी सिंह और निशांत की एंट्री को लेकर चल रही चर्चाओं की इनसाइड स्टोरी

    follow on google news