नियाजुल के साथ भागी थी मुंगेर की मनसा, हिंदू युवती लौटी तो उसकी गंदी कहानियां बताने लगी

Munger Viral Love Story: प्रेमी नियाजुल के साथ घर से भागी हिंदू युवती मनसा की घर वापसी के बाद कहानी पलट गई है. मनसा ने आरोप लगाया कि उस पर दबाव डालकर वीडियो बनवाया गया और धमकियां दी गईं. जानिए पूरा मामला, नए खुलासे और पुलिस कार्रवाई से जुड़ी ताजा जानकारी.

Munger love story news
घर वापसी के बाद मनसा ने बताई नियाजुल की सच्चाई

हर्षिता सिंह

follow google news

बीते दिनों बिहार से कई तरह की लव-स्टोरी सामने आई है जिसमें कहीं किसी ने अपने पति को छोड़ फुफेरे भाई के साथ शादी कर ली तो कहीं 55 साल की महिला को 30 साल के युवक से प्यार हो गया. इन्हीं बीच मुंगेर से भी एक कहानी सामने आई थी जहां हिंदू लड़की जिसका नाम मनसा बताया जा रहा है अपने प्रेमी नियाजुल के साथ घर से भाग गई थी. हालांकि कुछ दिनों बाद वह वापस लौटी और उसने नियाजुल की जगह अपने माता-पिता के साथ रहने की बात कही. अब घर वापसी के बाद मनसा ने नियाजुल का काला सच और उसकी गंदी कहानियां बताई है जिसे सुन सभी हैरान हो गए है. मनसा ने यह भी कहा कि पहले जो उसने वीडियो बनाया था, वह उससे जबरदस्ती और दबाव देकर बनवाया गया था. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला और मनसा ने क्या-कुछ बताया.

Read more!

पहले जानिए पूरा मामला?

यह मामला मुंगेर के सफियासराय थाना क्षेत्र इलाके का है, जहां मनसा एक मुस्लिम लड़के नियाजुल के साथ घर से भाग गई थी. घर से भागने के बाद 30 दिसंबर को दोनों एक-वीडियो सामने आया था जिसमें मनसा कह रही थी कि वह अपनी मर्जी से भागी है. लेकिन इसके ठीक 7 दिन बाद मनसा लौट आई और उसने कोर्ट में कहा कि उसे अपने माता-पिता के पास रहना है. लड़की की घर वापसी को लेकर मां-बाप दोनों ही खुश हो गए और वे मनसा को लेकर पटना के महावीर पहुंचे जहां उसका शुद्धिकरण कराया गया.

मनसा ने किए कई खुलासे

अब इस मामले में मनसा ने नया खुलासा किया है जिससे की कहानी पूरी तरह पलट ही गई है. बीते दिनों तक अपनी मर्जी के साथ जाने की बात कहने वाली मनसा ने कैमरे पर बातचीत में साफ-साफ कहा कि उसने जो कुछ भी किया है, नियाजुल और उसके परिवार के दबाव में किया है. पहले वायरल हुए वीडियो के बारे में बात करते हुए कहा कि, उस वीडियो के नियाजुल ने उसे ब्लैकमेल किया और साथ ही दबाव भी बनाया. मनसा का कहना है कि नियाजुल ने उसे मां-बाप को मरवाने और कटवाने की धमकी दी थी.

पहले भी दो लड़की भगा चुका है नियाजुल

मनसा ने खुलासा करते हुए कहा कि वह पहली लड़की नहीं है जिसके साथ नियाजुल ने गलत किया है. इससे पहले उसने रिया और साक्षी नाम की लड़की को भगा चुका है और उसके साथ भी गलत किया है. मनसा ने आगे कहा कि, नियाजुल के पास उसके कुछ आपत्तिजनक वीडियोज है, जिसे वायरल करने की धमकी देता था. इसी कारण मैंने गलत बयान दिया और उसकी धमकी और फोर्स करने की वजह से मैं घर से भागी थी.

नियाजुल ने हिंदू धर्म अपनाने की कही थी बात

मनसा के मुताबिक नियाजुल ने घर से भगाने से पहले उसे कहा था कि वह भी हिंदू धर्म अपना लेगा लेकिन जब किसी पंडित जी ने उसे फोन किया तो उसने मना कर दिया और गाली देने लगा. इसके अलावा नियाजुल और उसके परिवार ने भी मेरे साथ गलत किया है. नियाजुल की बहन ने मुझे गोश(मांस) खाने के लिए कहा और उसके मम्मी-पापा ने मुझे जबरदस्ती हिजाब भी पहनवाया था. मनसा ने कहा कि नियाजुल मेरा माइंड वाश करता था और मुझे मेरे माता-पिता के प्रति बार-बार भड़काता था.

न्याय की लगाई गुहार

वहीं मनसा ने आगे कहा कि, मैं चाहती हूं कि मुझे न्याय मिले और यह लड़का(नियाजुल) अगर बाहर रहा तो ना जानें कितनी लड़कियों के साथ गलत कर सकता है. इसलिए मैं चाहती हूं कि इसे जेल हो जाए. हालांकि अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई कर सकती है.

यहां देखें मनसा का बयान

इस मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें: मुस्लिम युवक से शादी करने वाली हिंदू युवती ने पुलिस के सामने पलट दी कहानी, लव स्टोरी में अब आया नाया मोड़

 

    follow google news