मुस्लिम युवक से शादी करने वाली हिंदू युवती ने पुलिस के सामने पलट दी कहानी, लव स्टोरी में अब आया नाया मोड़
Munger News: मुंगेर में मुस्लिम युवक नियाजुल के साथ भागकर शादी करने वाली हिंदू युवती ने नाटकीय मोड़ पर यू-टर्न ले लिया है. पहले वीडियो जारी कर लड़के का साथ देने वाली लड़की ने अब कोर्ट में मां-बाप के साथ जाने का फैसला किया. महावीर मंदिर में शुद्धिकरण के बाद उसकी सनातन धर्म में वापसी कराई गई है.

Munger Love Jihad News: बिहार के मुंगेर जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. यहां कुछ दिन पहले जिस मां ने रोते हुए गुहार लगाई थी कि "मुझे मेरी बेटी फ्रिज या कुकर में नहीं, बल्कि सही सलामत चाहिए" उस मां की प्रार्थना आखिरकार स्वीकार हो गई है. दरअसल, मुंगेर के सफियासराय थाना क्षेत्र में मुस्लिम युवक नियाजुल के साथ भागकर शादी करने वाली युवती अब 7 दिन बाद अपने घर लौट आई है.
वीडियो से पलटा बयान, कोर्ट में लिया बड़ा फैसला
बता दें कि घर से भागने के बाद युवती ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें उसने दावा किया था कि उसने अपनी मर्जी से नियाजुल के साथ शादी की है और पुलिस व उसके घरवाले उसे परेशान न करें. हालांकि, जैसे ही मामला पुलिस और कोर्ट तक पहुंचा तो कहानी पूरी तरह बदल गई. कोर्ट में दर्ज बयान में लड़की ने साफ कहा कि वह अब अपने माता-पिता के साथ रहना चाहती है.
मीडिया के सामने लड़की ने ये कहा
युवती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम खुद अपनी मर्जी से उसके साथ गए थे. हम लोगों ने मुंगेर में कोर्ट मैरिज और दिल्ली में हिंदू रीति रिवाज से शादी किया है. मां पिताजी को रोते हुए देखा तो हम लड़के के परिवार वालों के साथ वापस आ गए. मेरे साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं हुई है. हम लड़के के रिलेटिव के यहां रह रहे थे. मुझे यहां आकर अच्छा लग रहा है और हम यह अपील करेंगे कि हर लड़की को अपने धर्म में ही शादी करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें...
महावीर मंदिर में हुआ शुद्धिकरण
युवती की घर वापसी के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में मुंगेर के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में उसका शुद्धिकरण कराया गया. गंगा जल से स्नान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उसे दोबारा हिंदू रीति-रिवाज से सनातन धर्म में शामिल किया गया. युवती ने अन्य लड़कियों से अपील करते हुए कहा "अपने ही धर्म में शादी करना सुरक्षित और सही है."
यहां देखें खबर का वीडियो
भावुक हुई मां, कहा- "बेटी मेरे लिए जान है"
बेटी के वापस मिलने पर मां रेनू देवी की आंखों में खुशी के आंसू थे. उन्होंने समाज और पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा करते हुए कहा "मेरी बेटी वापस आ गई. यही मेरे लिए सब कुछ है. मैं चाहती हूं कि वह बीते कल को एक बुरा सपना समझकर भूल जाए और कोई भी उससे पुराने सवाल पूछकर उसे टॉर्चर न करे."
प्रशासन और सामाजिक संगठनों के साझा प्रयास से हुए इस घटनाक्रम ने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है. फिलहाल, युवती अपने परिवार के साथ सुरक्षित है.
ये भी पढ़ें: 'किसी ने कहा गुटखा छोड़ देंगे तो कोई बोला सख्ती जरूरी', पटना में 'नगरशत्रु' घोषित करने पर बोली जनता










