मुजफ्फरपुर: SKMCH में महिला को हुआ लड़का, घर पहुंची तो वो 'लड़की' निकली, फिर हैरान करने वाली कहानी आई सामने

Bihar News: मुजफ्फरपुर के SKMCH अस्पताल से चौंकाने वाला मामला. डिलीवरी के बाद महिला को लड़का बताया गया, लेकिन घर पहुंचने पर निकली लड़की.

Muzaffarpur SKMCH hospital baby swap shocking case
नवजात के पिता अजीत कुमार

NewsTak

• 06:14 PM • 21 Aug 2025

follow google news

Bihar News: बिहार के जाने माने अस्पतालों में से एक SKMCH मुजफ्फरपुर से एक दंग कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां डिलीवरी के बाद एक महिला में लड़के को जन्म दिया, लेकिन जब वे लोग घर लौटे तो उन्हें नवजात लड़के की जगह लड़की निकला. यह देख परिजनों के पांव तले जमीन ही खिसक गई और आनन-फानन में इसकी जानकारी पहले अस्पताल प्रबंधन और फिर पुलिस को दी. इस मामले की जानकारी मिलते ही खुद SDPO विनीता सिन्हा ने मामले में सुध लिया और जांच में जुट गई. 

Read more!

परिवार ने खुशी से दिए थे 2000 रुपए नेग

मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के विजय छपरा निवासी अजीत कुमार की पत्नी चंचल कुमार गर्भवती थी. उसे  श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH), मुजफ्फरपुर के प्रसव वार्ड में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी होने के बाद वहां मौजूद स्टाफ ने बताया कि लड़के का जन्म हुआ है. लड़के के जन्म होने की खुशी में परिजनों ने अस्पताल स्टाफ को मिठाई खिलाई और नर्स को नेग में 2000 रुपए भी दिए.

घर पहुंचते ही पांव तले खिसक गई जमीन

परिजनों ने बताया कि उन्हें अस्पताल में लड़के को दिखाया भी था. बाद में सारी प्रक्रिया होने के बाद नवजात और उसकी मां को डिस्चार्ज करा कर घर ले आए. लेकिन जब घर पहुंचकर परिजनों ने नवजात को देखा तो उनके पांव तले जमीन खिसक गई. क्योंकि उनके पास जो नवजात थी वो एक लड़की थी. इस पर परिजन भड़क गए और तुरंत अस्पताल पहुंचकर हंगामा करने लगे. परिजनों ने अस्पताल पर आरोप लगाते यह भी कहा कि उनके बच्चे को जानबूझकर बदल दिया गया है.

ये भी पढ़ें: सीएम रेस में नीतीश-तेजस्वी के लिए रोड़ा बनेंगे प्रशांत किशोर? C वोटर के सर्वे में दिखा गजब का आंकड़ा

नवजात के पिता ने कही ये बात

इस मामले में नवजात के पिता अजीत कुमार काफी दुखी है. उन्होंने बातचीत में कहा कि अस्पताल में उन्हें जो बच्चा दिखाया गया था वो लड़का था. लेकिन घर लाने पर वह लड़की निकली. अजीत ने यह भी कहा कि घर जाते समय उन्होंने ध्यान नहीं दिया, अब समझ नहीं आ रहा है कि हमारा बच्चा कहां है.

SDPO विनीता सिन्हा ने दी ये जानकारी

पुलिस को इस मामले की जानकारी मिलते ही खुद नगर-2 की SDPO विनीता सिन्हा ने मामले में सुध लिया. विनीता सिन्हा मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. उन्होंने कहा कि परिजनों ने शिकायत की है कि जो बच्चा उन्हें मिला है, वह उनका नहीं है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. अस्पताल के सीनियर अधिकारी भी मामले को देख रहे हैं. ड्यूटी पर तैनात स्टाफ से पूछताछ हो रही है. जिम्मेदारी तय की जाएगी.

वहीं इस मामले में यह भी जानकारी सामने आ रही है कि जिस वक्त चंचल की डिलीवरी हुई, उसी समय वार्ड में कई और बच्चों का जन्म हुआ था. शक है कि इसी गफलत में बच्चे की अदला-बदली हो गई. हालांकि पुलिस प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन इस मामले की जांच में जुटा हुआ है.

यह खबर भी पढ़ें: 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे गया जी, क्या इस दौरे से बदलेगी NDA की गणित?

    follow google news