सीएम रेस में नीतीश-तेजस्वी के लिए रोड़ा बनेंगे प्रशांत किशोर? C वोटर के सर्वे में दिखा गजब का आंकड़ा
Bihar CM Survey: सी वोटर सर्वे में बिहार की सीएम रेस रोमांचक हो गई है. तेजस्वी यादव 31% के साथ नंबर 1, जबकि प्रशांत किशोर 22% के साथ तेजी से उभर रहे हैं. जानें सर्वे का पूरा विश्लेषण.
ADVERTISEMENT

Bihar CM Survey: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच सी वोटर ने एक ताजा सर्वे किया है. इसके नतीजे भी सामने आ गए है. पिछले सर्वे के नतीजों के मुकाबले इस सर्वे के नतीजे और भी चौंकाने वाली है. इस सर्वे के नतीजों के मुताबिक प्रशांत किशोर का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और वे पसंदीदा सीएम की रेस में दूसरे नंबर पर आ गए है.
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर सी वोटर लगातार सर्वे कर रहा है. हर महीने हम आपको बताते हैं कि सीएम की रेस में पसंदीदा उम्मीदवार कौन है? किसके आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं? कौन नीचे आ रहा है? इसी कड़ी में सी वोटर ने अगस्त के महीने में फिर एक सर्वे किया है. आइए विस्तार से जानते है इस सर्वे के नतीजे.
सीएम रेस में कौन आगे?
सी वोटर के सर्वे के नतीजे चौंकाने वाले हैं, क्योंकि अगस्त महीने में सर्वे के नतीजों में सीएम रेस में प्रशांत किशोर का ग्राफ लगातार बढ़ते हुए दिख रहा है. हालांकि तेजस्वी यादव अभी भी एक नंबर पर है. इस सर्वे के नतीजों के मुताबिक 31 % लोग तेजस्वी को बतौर सीएम पसंद करते है. वही प्रशांत किशोर को 22% ल सीएम का पसंदीदा चेहरा मानते हैं. नीतीश कुमार को 15 % लोग जबकि बतौर सीएम फेस चिराग पासवान और सम्राट चौधरी को 10% लोग पसंद करते है.
यह भी पढ़ें...

तेजस्वी नंबर 1 लेकिन प्रशांत का लगातार बढ़ रहा ग्राफ
इन आंकड़ों को देखने से यह साफ पता चल रहा है कि जहां फरवरी में 43 फीसदी लोग तेजस्वी को बतौर सीएम पसंद करते थे वह घटकर अब 31 फीसदी हो गया. प्रशांत किशोर का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है क्योंकि फरवरी में 15 फीसदी लोग, फिर जून में 16 फीसदी और अब 22 फीसदी लोग उन्हें सीएम का पसंदीदा चेहरा मानते है. मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बात करें तो अब वे तीसरे पायदान पर आ गए है और 18 फीसदी से 15 फीसदी पर आ चुके है. वहीं चिराग पासवान और सम्राट चौधरी के ग्राफ में उतार चढ़ाव के बाद दोनों को 10 फीसदी जनता बतौर सीएम पसंद करती है.
आखिर क्या है इन आंकड़ों के मायने?
सी वोटर के फाउंडर यशवंत देशमुख की मानें तो प्रशांत किशोर एक मात्र ऐसे नेता है जिनकी रेटिंग लगातार बढ़ती जा रही है. प्रशांत किशोर अब तीसरे और चौथे नंबर के नेता से काफी आगे निकल चुके है. उनकी बढ़ती लोकप्रियता एक त्रिकोणीय मुकाबला पैदा कर सकती है. पिछले चुनाव का उदाहरण देते हुए यशवंत देशमुख ने कहा कि चिराग पासवान ने भले ही चुनाव ना जीता हो लेकिन उन्होंने जदयू की हार में बड़ी भूमिका निभाई थी. हालांकि चिराग और प्रशांत में एक बड़ा अंतर है कि प्रशांत किशोर की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और अब आंकड़ा 20%पार कर चुका है, जबकि चिराग के केस में यह नहीं हुआ था.
चिराग और प्रशांत के वोट बैंक में अंतर?
यशवंत देशमुख ने कहा कि चिराग पासवान के वोट जेडीयू के खिलाफ जहां-जहां वो लड़ रहे थे, उन तक सीमित और संकुचित थे. लेकिन प्रशांत किशोर के साथ ऐसा नहीं है. शांत किशोर के जो पॉपुलरिटी है वो अक्रॉस द बोर्ड है. प्रशांत के वोट बीजेपी और आरजेडी दोनों से आ सकते है, इसलिए कहना मुश्किल है कि वे किस दल को ज्यादा नुकसान पहुंचाएंगे.
बिहार में पार्टियां कर रही यात्रा
आपको बता दें कि लगभग 1.5 साल से प्रशांत किशोर बिहार में यात्रा कर रहे है. वहीं कांग्रेस सहित महागठबंधन 17 अगस्त से बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के तहत अपना वोट बैंक साधने में जुटी हुई है और आने वाले दिनों में NDA भी अपनी यात्रा शुरू करने वाला है. हालांकि सीएम की रेस में प्रशांत किशोर का बढ़ता ग्राफ आगामी चुनाव को काफी दिलचस्प मुकाबले की ओर ले जा रहा है.