"उमरवा क्या है तुम्हारा..., बच्चा हो तुम", SIR पर बहस के बीच तेजस्वी पर भड़के सीएम नीतीश

Nitish Kumar Tejashwi clash: बिहार विधानसभा में वोटर लिस्ट पर बहस के दौरान नीतीश कुमार ने तेजस्वी को सुनाया—"बच्चा हो तुम, अंड-बंड बोलते हो", जानें पूरा मामला और देखें वीडियो.

विधानसभा में नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को बताया "बच्चा", हुआ हंगामा
नीतीश कुमार ने तेजस्वी पर कसा तंज

न्यूज तक

23 Jul 2025 (अपडेटेड: 24 Jul 2025, 12:31 PM)

follow google news

बिहार विधानसभा के आखिरी सत्र में वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर तीसरे दिन आज भी जबरदस्त हंगामा हुआ. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर जमकर सवाल उठा रहे थे. इसी बीच तेजस्वी ने बिहार के विकास को लेकर जैसे ही कहा कि बिहार पीछे है, तो इसपर नीतीश कुमार भड़क गए. 

Read more!

नीतीश कुमार ने तेजस्वी को आड़े हाथ लेते हुए जमकर सुनाए और अपने कार्यकाल और लालू-राबड़ी के कार्यकाल को भी याद दिलाया, जिसके बाद सदन का माहौल और भी गर्म हो गया. आइए जानते हैं आज सदन में नीतीश कुमार और तेजस्वी के बीच हुए सवाल-जवाब की पूरी कहानी.

तेजस्वी से SIR पर उठाया ये सवाल

आज तीसरे दिन जब सदन की प्रक्रिया चल रही थी तो तेजस्वी यादव ने वोटर लिस्ट रिवीजन में मांगे गए 11 दस्तावेजों पर सवाल उठाते हुए कहा कि गरीब इन डॉक्यूमेंट्स को कहां से लाएंगे. संविधान में सभी नागरिकों को वोट देने का सामान अधिकार दिया गया है. 

हम SIR प्रक्रिया का विरोध नहीं कर रहे बल्कि निष्पक्षता के लिए चिंतित है, क्योंकि 2003 में इस प्रक्रिया को पूरी करने में डेढ़ साल का समय लग गया था. फिलहाल अभी बिहार में बारिश का माहौल तो लोग फॉर्म कैसे भरेंगें और दस्तावेज कहां से लाएंगे. बिहार इन मामलों में अभी काफी पीछे है. 

ये भी पढ़ें: Tej Pratap Exclusive Interview: तेज प्रताप ने बता दिया किस सीट से लड़ने जा रहें चुनाव, निर्दलीय..., जीत के दिखा देंगे

नीतीश ने कहा-"...अंड-बंड बोलते रहते हो"

तेजस्वी के इस सवाल पर नीतीश कुमार एक दम से तमतमा गए और तेजस्वी को जमकर सुनाया. नीतीश कुमार ने तेजस्वी के कहा, अभी तो SIR की प्रक्रिया चल ही रही है और उमरवा(उम्र) का है तुम्हारा. तुम्हारे पिता और मुख्यमंत्री थे तब कि स्थिति जानते हो क्या? हमने जो काम किया है जनता के सामने लेकर जाएंगे.

नीतीश कुमार ने आगे तंज कसते हुए कहा, चुनाव लड़ने के लिए कुछ भी अंड-बंड बोलते रहते हो. महिलाओं के लिए कितना किया, मुस्लिम के लिए किया सब हम जनता को बताएंगे. जब हम तुम्हारे साथ थे तो बहुत ही तारीफ करते थे अब क्या हो गया. 

"बच्चा ना हो तुम"- नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने तेजस्वी को उन दिनों को याद दिलाते हुए कहा कि, पटना में पहले शाम में महिलाएं बाहर नहीं निकलती थी. हम आए तो हालात बदले. बच्चा हो ना तुम अभी, क्या जानो तुम? आगे नीतीश कुमार ने तो यह तक कह दिया हमने आपको(महागठबंधन) को इसलिए छोड़ दिया क्योंकि आप लोग सही से काम नहीं कर रहे थे.

यहां देखें पूरा वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: "अरे सदन किसी के बाप का नहीं" बिहार में मानसून सत्र के तीसरे दिन मचा बवाल

    follow google newsfollow whatsapp