बिहार में चुनाव से पहले दोनों गठबंधन के नेता वोट बैंक मजबूत करने के लिए जन सभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने अपने पुराने दोस्त लालू प्रसाद यादव को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. नीतीश कुमार मंच से अपने सरकार द्वारा किए गए कार्यों को गिना रहे थे तभी उनके बोल बिगड़ गए. नीतीश के बाद सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. आइए विस्तार से जानते है पूरी बात.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
राज्य में चुनाव से पहले नीतीश कुमार एक्टिव हो गए है. वे राज्य के अलग-अलग जिलों में एनडीए कार्यकर्ता में शामिल होकर सबका जोश बढ़ा रहे है. इसी दौरान वे विभिन्न जगहों पर करोड़ों रुपए के योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी कर रहें है. बीते कल खगड़िया में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और अन्य नेता मौजूद थे.
इसी दौरान नीतीश की जुबान फिसली और घमासान इस बात का शुरू हो गया कि नीतीश अब तक राजद पर निशाना साधते थे. लेकिन अब अचानक ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने अपने पुराने दोस्त लालू यादव को घेर लिया. दरअसल दोनों ने 1970-80 के दशक में जेपी आंदोलन के बाद एक साथ ही राजनीति शुरू की थी और कई बार साथ में सरकार में भी रहे है.
लालू यादव को लेकर सीएम के बिगड़े बोल
कार्यकर्ताओं को संबोधन देने के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि 24 नवंबर 2005 को जब एनडीए की सरकार बनी तब से हम लोग बिहार के विकास के लगे हुए है. 15 साल से इन लोगों(राजद) ने कोई काम नहीं किया और इनके शासन काल में तो लोग घर से बाहर निकलते ही नहीं थे. इसके बाद नीतीश कुमार के बोल बिगड़ गए और उन्होंने कहा, ससुरा(लालू) जब हटा तो अपनी पत्नी(राबड़ी देवी) को बना दिया. इन लोगों ने बिहार के महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं किया.
नीतीश यहीं नहीं रुके और हमला करते हुए कहा कि, हमारी सरकार ने महिलाओं को सशक्त करने को लेकर महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया, जीविका समूह के जरिए स्वरोजगार करने का अवसर दिया. मैं पूरे बिहार के लिए काम करता हूं, न की अपने परिवार के लिए.
सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
नीतीश के बाद सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के युवराज आजकल बिहार घूम रहे हैं. लेकिन इनके परिवार के लोगों ने ना आरक्षण दिया, ना लोकतंत्र दिया. आगे उन्होंने कहा कि, नीतीश सरकार ने ऐसी व्यवस्था दी है, जिससे लोगों को बिहार में रोजगार मिल रहा है. बिहार में पहले 13 प्रतिशत पलायन होता है लेकिन अब उसमें रोक लगा है.
यहां देखें वीडियो
यह खबर भी पढ़ें: मिठाई बेचने वाली पुतुल देवी से पीएम मोदी ने जलेबी को लेकर ऐसा क्या पूछा दिया कि सभी हंस पड़ें!
ADVERTISEMENT