CM नीतीश कुमार अचानक पहुंचे राजभवन, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से की मुलाकात

लालू यादव के नीतीश कुमार को दिए ऑफर के बीच राज्यपाल से नीतीश कुमार की मुलाकात ने एक बार फिर चर्चाओं को तेज कर दिया है. यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या नीतीश कुमार खरमास के बाद फिर से पलटी मारेंगे.

NewsTak

इन्द्र मोहन

• 03:13 PM • 09 Jan 2025

follow google news

Nitish Kumar Met Arif Mohammed: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से राजभवन में मुलाकात हुई है. 9 जनवरी की सुबह- सुबह नीतीश कुमार राजभवन गए जहां 15 मिनट के लिए राज्यपाल से मुलाकात हुई. आरिफ मोहम्मद खान के बिहार के राज्यपाल बनने के बाद नीतीश कुमार की यह पहली मुलाकात है. बंद कमरे में मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच 15 मिनट की बातचीत हुई है. 

Read more!

लालू के नीतीश को ऑफर के बाद राज्यपाल से पहली मुलाकात

लालू यादव के नीतीश कुमार को दिए ऑफर के बीच राज्यपाल से नीतीश कुमार की मुलाकात ने एक बार फिर चर्चाओं को तेज कर दिया है. यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या नीतीश कुमार खरमास के बाद फिर से पलटी मारेंगे. हालांकि नीतीश कुमार लालू यादव के ऑफर के बाद मीडिया के सामने इस बात का खंडन कर चुके हैं. नीतीश कुमार ने साफ-साफ कहा है कि वो अब एनडीए के साथ ही रहेंगे, कहीं नहीं जाएंगे. 

बिहार में हो सकता है कैबिनेट विस्तार

बिहार में कैबिनेट विस्तार की भी चर्चा तेज है. कहा ये जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में कैबिनेट विस्तार हो सकता है. 14 जनवरी के बाद किसी भी दिन नीतीश कैबिनेट में नए मंत्रियों की एंट्री हो सकती है. सूत्रों की मानें तो यह कहा जा रहा है कि नीतीश कैबिनेट में 6 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं. सूत्रों की मानें तो बीजेपी के कोटे से 4 मंत्री बनाए जा सकते हैं, तो वहीं जेडीयू के कोटे से 2 मंत्री बनाए जा सकते हैं. यह कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार ने कैबिनेट विस्तार को लेकर ही राज्यपाल से बात की है. 

प्रगति यात्रा के तीसरे चरण पर जाएंगे नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा लगातार जारी है. प्रगति यात्रा के तीसरे चरण का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. तीसरे चरण की यात्रा की शुरुआत 16 जनवरी से होगी और 29 जनवरी तक चलेगा. तीसरे चरण के 14 दिनों की प्रगति यात्रा में नीतीश कुमार सिर्फ 9 जिलों का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में खगड़िया, बेगूसराय, सुपौल, मधेपुरा, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार और अररिया का दौरा करेंगे.

    follow google newsfollow whatsapp