बिहार: चुनावी मैदान में उतरेंगे नीतीश कुमार के बेटे निशांत! JDU दफ्तर के बाहर पोस्टर से मची हलचल

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार के बेटे निशांत को राजनीति में लाने की मांग जोर पकड़ रही है, जिसे लेकर JDU कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पोस्टर लगाए हैं. अब तक राजनीति से दूर रहे निशांत को लेकर पार्टी में नई पीढ़ी के नेतृत्व की उम्मीद जताई जा रही है.

nITISH kUMAR
nITISH kUMAR

न्यूज तक

10 Aug 2025 (अपडेटेड: 11 Aug 2025, 01:25 PM)

follow google news

इस बार के विधानसभा चुनाव में बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की एंट्री होने की चर्चा तेज हो गई है. पटना में जनता दल (यूनाइटेड) के ऑफिस के बाहर रविवार यानी 10 अगस्त को एक पोस्टर भी नजर आया जिसमें साफ-साफ लिखा था कि 'कार्यकर्ताओं की मांग, चुनाव लड़े निशांत'.

Read more!

कार्यकर्तओं को है उम्मीद

दरअसल इस चुनाव से पहले JDU के कई कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार के बेटे को मैदान में उम्मीदवार के तौर पर उतारने की मांग की है. इसे लेकर राज्य में बड़े बड़े पोस्टर भी लगे हुए हैं.

JDU के कई कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने की मांग करते हुए बड़े-बड़े पोस्टर लगा दिए.

अब तक राजनीति से दूर हैं नीतीश के बेटे निशांत

बता दें कि नीतीश कुमार का बेटा निशांत अब तक राजनीति से दूर ही रहा है. कभी-कभी वो पिता के साथ किसी प्रोगाम में शामिल हो जाते हैं, लेकिन उन्हें राजनीति से जुड़े किसी तरह के बयानबाजी से अब तक दूर ही पाया गया है. हालांकि इस चुनाव से पहले उन्हें अपने पिता के जीत दिलाने की अपील करते जरूर देखा गया है.

जेडीयू के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को लगता है कि नीतीश का बेटा निशांत अब JDU की बागडोर संभालने के लिए पूरी तरह तैयार है और इससे पार्टी में नई पीढ़ी के नेतृत्व की शुरुआत भी हो सकती है.

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो कार्यकर्ताओं के इस कदम के पीछे युवाओं में बढ़ती नेतृत्व की चाह और 2025 के चुनाव को लेकर उत्साह है.

उपेंद्र कुशवाहा भी कर चुके हैं मांग

अभी कुछ दिनों पहले ही एनडीए में शामिल हुए उपेंद्र कुशवाहा ने भी नीतीश के बेटे निशांत को राजनीति में लाने की वकालत की थी. नीतीश कुमार के भरोसेमंद रह चुके उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था की सीएम नीतीश कुमार को राज्य संभालना चाहिए और उनके बेटे निशांत के हाथों में पार्टी की बागडोर दे देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: 'बिग बॉस 19' में नजर आएंगी पहलगाम में शहीद हुए नेवी अफसर विनय नरवाल की पत्नी

    follow google news