पप्पू यादव को राहुल-तेजस्वी के मंच से फिर किया गया किनारा? सड़क पर कुर्सी लगाकर बैठे, वीडियो हुआ वायरल

Pappu Yadav Viral Video: महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के समापन में पप्पू यादव को मंच से दूर रखा गया. राहुल गांधी-तेजस्वी यादव मंच पर, पप्पू सड़क पर कुर्सी पर बैठे नजर आए.

Pappu Yadav sidelined from Rahul Gandhi Tejashwi stage
मंच से दूर पप्पू यादव, सड़क पर कुर्सी लगाकर बैठे

NewsTak

• 05:46 PM • 01 Sep 2025

follow google news

बिहार में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का आज समापन हो गया है. लेकिन समापन वाले दिन जन अधिकार पार्टी(JAP) सुप्रीमो पप्पू यादव को लेकर बवाल मच गया है. क्योंकि एक बार फिर पप्पू यादव को मंच से दूर रखा गया है. एक ओर जहां राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत तमाम महागठबंधन के बड़े नेता मंच पर दिखे, वहीं दूसरी ओर पप्पू यादव को मंच पर जगह ही नहीं मिली. पप्पू यादव के मंच से नीचे बैठे होने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. साथ ही उनके कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर रोष भी देखा गया है. लेकिन जब पप्पू यादव से पूछा गया तो उन्होंने इस मामले में अपनी सफाई भी दी है.

Read more!

पप्पू यादव फिर हुए किनारा?

पटना में सोमवार को महागठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा' के समापन कार्यक्रम में एक बार फिर पप्पू यादव को किनारा करते हुए देखा गया है. पप्पू यादव को मंच पर बैठने को जगह नहीं मिली तो उन्होंने सड़क पर ही कुर्सी लगाकर बैठने का फैसला किया. साथ ही जनता के बीच कुर्सी पर बैठकर उन्होंने आम लोगों की तरह ही सभा को सुनते रहे. कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और मताधिकार बचाने की अपील की.

राजनीतिक गलियारों में चर्चा हुई तेज

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब महागठबंधन ने पप्पू यादव को अलग-थलग किया है. इससे पहले भी राहुल गांधी के रथ पर पप्पू यादव को नहीं चढ़ने दिया गया था. अब फिर पप्पू यादव का मंच के नीचे कुर्सी लगाकर बैठै हुए वीडियो वायरल हो रहा है जिससे की राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है. साथ ही पप्पू यादव के समर्थकों में भी इस बात को लेकर काफी नाराजगी देखी गई है. 

ये भी पढ़ें: BPSC 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए पूरी डिटेल

पप्पू यादव ने दी सफाई

जब पप्पू यादव से पूछा गया कि उन्हें मंच पर जगह क्यों नहीं मिली तो उन्होंने कहा कि मंच पर महागठबंधन के चुनिंनदा नेताओं के बैठने की व्यवस्था थी. साथ ही यह सब पहले से तय है कि किसको बोलना और किसको कहां बैठना है. बचपन से मैं सड़क पर चलता हूं और आम लोगों के बीच रहने की आदत है. आगे पप्पू यादव ने कहा कि 'मैं राहुल गांधी का सच्चा सिपाही हूं और हमेशा उनके साथ रहूंगा. मेरे लिए मंच पर बैठना या न बैठना मायने नहीं रखता. मैं जनता का नेता हूं और जनता के बीच ही रहना पसंद करता हूं.'

क्या है वोटर अधिकार यात्रा?

राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के तमाम नेताओं ने बिहार में 17 अगस्त से 1 सितंबर तक 'वोटर अधिकार यात्रा' निकाला. यह यात्रा राज्य में 16 दिन चली जिसमें 3 दिन का विश्राम रहा. यह यात्रा राज्य के 23 जिलों और 50 विधानसभा से होकर गुजरी. इस दौरान उन लोगों से भी मुलाकात हुई जिनका SIR की प्रक्रिया के तहत वोटर लिस्ट से नाम काट दिया गया था.

यहां देखें पप्पू यादव का वायरल वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले SIR की पारदर्शिता पर बंटी जनता की राय, वोट वाइब सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे

    follow google news