पटना: बीजेपी नेत्री नीतू सिंह की चमचमाती स्कॉर्पियो बीच सड़क गड्ढे में समाई तो सरकार का करने लगी बचाव, देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

Patna Viral News: पटना में बीजेपी नेत्री नीतू सिंह की स्कॉर्पियो सड़क गड्ढे में धंसी, सरकार का किया बचाव, देखें उनका एक्सक्लूसिव इंटरव्यू और पूरी घटना की सच्चाई.

पटना में बीजेपी नेत्री नीतू सिंह की स्कॉर्पियो सड़क गड्ढे में धंसी – एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
बीजेपी नेत्री नीतू सिंह चौबे

न्यूज तक डेस्क

• 04:01 PM • 24 Sep 2025

follow google news

बिहार की राजधानी पटना से पिछले दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था. पटना में बरसाती पानी से लबालब भरी सड़कों पर फर्राटे मरती जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी एकाएक बड़े से गड्ढे में समा गई. खोजबीन करने पर पता चला कि यह गाड़ी बीजेपी नेत्री नीतू सिंह चौबे की है, जो बिहार बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता है.

Read more!

घटना के बाद नीतू सिंह चौबे ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि चुनावी साल में यह सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. साथ ही उन्होंने मुआवजे की मांग भी की है. अब बिहार तक की टीम नीतू सिंह चौबे के पास पहुंची और उनसे खास बातचीत की. इस दौरान नीतू सिंह ने खुलकर अपनी बात कही. आइए विस्तार जानते हैं पूरी कहानी.

पहले जानिए पूरा मामला

यह मामला 20 सितंबर का है. बीजेपी कार्य समिति की विशेष बैठक में बीजेपी नेत्री नीतू सिंह चौबे पटना में थी. आवाजाही के क्रम में पटना के रेलवे स्टेशन वाली सड़क पर अचानक उनकी चमचमाती हुई स्कॉर्पियो गाड़ी रोड के बीच में एक गड्ढे में समा गई. हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई लेकिन उनकी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. 

बीजेपी नेत्री ने ठेकेदार को बताया जिम्मेदार

बिहार तक से खास बातचीत में बीजेपी नेत्री नीतू सिंह ने सरकार का बचाव करते अपना बयान दिया. नीतू सिंह ने कहा कि यह सरकार की गलती नहीं, बल्कि ठेकेदार की है. उन्होंने कहा कि सरकार तो अपना काम कर रही है और सरकार थोड़ी ना बोलती है कि आप रोड पर गड्ढा करके छोड़ दीजिए. वहां बैरिकेटिंग नहीं होने की वजह से रोड पूरा नहीं दिखा और यह हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें: बिहार: एनडीए में सीटों को लेकर खींचतान, चिराग को चाहिए 40+ सीटें तो जदयू चाहती है बड़े भाई की भूमिका

लोगों के ट्रोलिंग पर दिया जवाब

नीतू सिंह ने लोगों के ट्रोलिंग पर जवाब देते हुए कहा कि, ये ठेकेद्वारों सरकार को बदनाम करने की साजिश हो सकती है. क्योंकि चुनावी साल में लोग तरह-तरह के हथकंडे सरकार को बदमान करने के लिए अपनाते है. यहां तक की इसकी जानकारी डीएम को भी नहीं था और मुझे पूरी तरह लगता है कि यह ठेकेदार की ही गलती है.

नीतू सिंह ने बताई उस दिन की पूरी कहानी

नीतू सिंह ने बताया उस दिन पटना में बहुत बारिश हुई थी और रेलवे स्टेशन के पास पूरा पानी भरा हुआ था. वे पार्टी कार्यालय से निकलकर गाड़ी से जा रही थी. रोड पर गड्ढा होने की जानकारी नहीं थी और उसमें गाड़ी चली गई. स्थानीय लोगों ने नीतू सिंह को बताया कि पिछले 17-18 दिन से यह गड्ढा ऐसे ही है और आए दिन लोग उसमें गिरते हैं.

यहां देखें नीतू सिंह का इंटरव्यू

यह खबर भी पढ़ें: रोहिणी आचार्या का फिर से छलका दर्द! लालू यादव को किडनी ना देने की अफवाहों पर जमकर साधा निशाना

    follow google news