ADVERTISEMENT
Chandan Mishra Murder Case: पटना के पारस अस्पताल में हुई चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड को लेकर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस मामले में पटना पुलिस और बिहार STF की संयुक्त टीम ने पश्चिम बंगाल में छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार किए गए लोग शेरू सिंह गैंग से ताल्लुक रखते हैं.
बंगाल में छापेमारी, शूटर गिरफ्तार
मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार, बिहार पुलिस की टीम ने शेरू सिंह की आपराधिक गतिविधियों की कड़ियां जोड़ते हुए पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में दबिश दी. इन छापों के दौरान चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल कुछ शूटर पकड़े गए हैं. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की संख्या कितनी है. जांच फिलहाल जारी है.
क्या है चंदन मिश्रा हत्याकांड?
पटना के पारस अस्पताल में बीते दिनों पहले बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पांच हथियारबंद हमलावर अस्पताल में सीधे घुसे और चंदन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात ने राजधानी पटना में दहशत फैला दी थी. हत्या के बाद पुलिस ने तुरंत जांच में जुट गई और कई जगहों पर छापेमारी की.
शेरू सिंह और चंदन मिश्रा की दुश्मनी
ADG मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने बीते दिन पहले ही इस हत्याकांड में शेरू सिंह गिरोह की भूमिका की पुष्टि की थी. शेरू फिलहाल पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद है. पुलिस के मुताबिक, चंदन और शेरू पहले साथी थे और कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके थे, लेकिन एक हत्या के मामले में दोनों के बीच मनमुटाव हो गया, जिसके चलते शेरू सिंह ने चंदन मिश्रा से पुरानी दुश्मनी के कारण इस हत्या की साजिश रची.
यह भी पढ़ें: कौन था पारस अस्पताल में मारा गया गैंगस्टर चंदन मिश्रा, आखिर क्यों है इस केस की इतनी चर्चा?
शेरू का क्रिमिनल रिकॉर्ड
शेरू सिंह बिहार का एक कुख्यात अपराधी है. जिस पर राजेंद्र केसरी हत्याकांड में दोष साबित हो चुका है और उसे कोर्ट से सजा भी मिली थी. 2017 में आरा की तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड में भी उसका नाम आया था. वह एक बार जेल से फरार भी हुआ था, हालांकि बाद में पुलिस ने उसे दोबारा पकड़ लिया था.
पूरी साजिश का खुलासा जल्द
ADG कुंदन कृष्णन के अनुसार, चंदन की हत्या में कुल छह लोग शामिल थे, जिसमें पांच शूटर ने अस्पताल में घुसकर घटना को अंजाम दिया, जबकि एक आरोपी बाहर खड़ा होकर मदद करता रहा. इसमें से एक आरोपी की पहचान हो चुकी है, जिसकी तलाश तेज कर दी गई है. वहीं, जिन लोगों ने वाहन और हथियार उपलब्ध करवाए, पुलिस उनकी भी पहचान कर रही है. जल्द ही इन सभी की संपत्ति जब्त की जा सकती है.
चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़ी NewsTak की कुछ रिपोर्ट्स
पटना के पारस हॉस्पिटल में गैंगस्टर चंदन की हत्या का सनसनीखेज CCTV आया सामने, 5 बदमाशों में मारी गोली
पटना के पारस अस्पताल में दिनदहाड़े फायरिंग: बेऊर जेल के कैदी को गोली मारी, पुलिस ने क्या बताया?
ADVERTISEMENT