पटना के पारस अस्पताल में दिनदहाड़े फायरिंग: बेऊर जेल के कैदी को गोली मारी, पुलिस ने क्या बताया?
Patna: राजधानी पटना के पारस अस्पताल में आज सुबह-सुबह कुछ अज्ञात हमलावरों ने इलाज के लिए लाए गए एक कैदी को दिनदहाड़े गोली मार दी, जिससे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया.
ADVERTISEMENT

Patna: राजधानी पटना के पारस अस्पताल में आज सुबह-सुबह कुछ अज्ञात हमलावरों ने इलाज के लिए लाए गए एक कैदी को दिनदहाड़े गोली मार दी, जिससे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया और चारों ओर दहशत फैल गई. पुलिस ने घटना की पुष्टि कर दी है और मामले की जांच शुरू हो गई है.
किसे मारी गई गोली?
जानकारी के अनुसार, चंदन मिश्रा बक्सर का निवासी है और उस पर बक्सर जिले में केशरी नामक व्यक्ति की हत्या का आरोप है. वह इस मामले में जेल में बंद था और इलाज के लिए उसे कोर्ट से पैरोल मिली थी. चंदन मिश्रा पारस अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करवा रहा था, तभी यह चौंकाने वाली घटना घटी.
यह भी पढ़ें...
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपराधी बेखौफ होकर अस्पताल के अंदर दाखिल हुए और चंदन मिश्रा को गोली मारकर आसानी से फरार हो गए. इस घटना से अस्पताल में मौजूद लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
घायल चंदन मिश्रा का फिलहाल अस्पताल में है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके. हालांकि, अभी तक इस हमले के पीछे का मकसद और हमलावरों के बारे में पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
पुलिस ने क्या बताया?
पटना के एसएसपी कार्तिक के शर्मा ने कहा, चंदन मिश्रा के विपक्षी गुट ने अस्पताल में घूसकर हत्या की है, अपराधियों की तस्वीर पुलिस को मिल गई है, ऑफिशियली मौत की जानकारी आना बाकी है. शरीर पर काफी गोली लगी है, कितनी गोली लगी यह पोस्टमॉर्टम के बाद पता चल पाएगा.