पैसों की तंगी के लिए उठाई थी सुपारी, चंदन मिश्रा को मारी थीं 28 गोलियां, शूटर तौसीफ बादशाह ने किए कई बड़े खुलासे

Chandan Mishra Murder Case: पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की दिनदहाड़े हत्या, तौसीफ बादशाह ने पुलिस पूछताछ में किए कई चौंकाने वाले खुलासे.

Tauseef Badshah reveals inside story of Chandan Mishra murder
चंदन मिश्रा हत्याकांड पर तौसीफ बादशाह का बड़ा खुलासा

न्यूज तक

• 01:59 PM • 24 Jul 2025

follow google news

Chandan Mishra Murder Case: 17 जुलाई को राजधानी पटना के पारस अस्पताल में हुए गोलीकांड ने पूरे बिहार को हिला कर रख दिया था. बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े अस्पताल में घुसकर गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मार हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के बाद बिहार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था.

Read more!

अब इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी शूटर तौसीफ बादशाह ने पुलिस रिमांड के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए है. आइए जानते है गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड की वो इनसाइड स्टोरी जो तौसीफ ने पुलिस को बताई.

चंदन मिश्रा को मारी गईं थी 28 गोलियां

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तौसीफ बादशाह ने रिमांड के दौरान पूछताछ में हत्याकांड की पूरी कहानी बताई है कि कैसे इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. शूटर्स ने गैंगस्टर चंदन मिश्रा को 28 गोलियां मारी थी. इस काम को करने के लिए हर शूटर को 5-5 लाख रुपए मिलने थे. शूटर्स ने पूरी प्लानिंग के तहत इस हत्याकांड को अंजाम दिया था.

पैसों की तंगी के कारण ली थी सुपारी

चंदन को गोली मारने के लिए पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह ने सुपारी दी थी. यह डील निशु खान ने शेरू सिंह से की थी. यह बात भी सामने आई है कि तौसीफ बादशाह जुए में 20 लाख की रकम हारने के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. वहीं निशु खान की भी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी इसलिए दोनों ने पैसे के लिए चंदन मिश्रा की हत्या की सुपारी उठाई थी.

ये भी पढ़ें: बिहार में किस गठबंधन की तरफ लोगों का ज्यादा झुकाव, पीके की जनसुराज किस नंबर पर? ताजा सर्वे में जानें

बक्सर से मुहैया कराया गया था 10 हथियार

सूत्रों से मिली जानकारी में यह जानकारी भी सामने आई है कि गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के लिए 10 हथियार बक्सर से मुहैया कराए गए थे. इस पूरे मामले में दो चोरी का बाइक भी इस्तेमाल हुआ था जिसमें की एक अपाचे बाइक पुलिस ने बरामद कर ली है. साथ ही पुलिस को इस हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए तीन मोबाइल फोन और सिम कार्ड्स भी मिल गए है.

तौसीफ ने बदला था लुक

रिमांड के दौरान पुलिस पूछताछ में तौसीफ बादशाह ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है. तौसीफ ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद ही उसने हेयरकट के साथ क्लीन सेव कर अपना लुक चेंज कर लिया था जिससे की अपनी पहचान छुपा सकें. 

आज खत्म हो रहा तौसीफ का रिमांड

आपको बता दें कि गिरफ्तारी के बाद तौसीफ बादशाह को पुलिस ने 72 घंटे के रिमांड पर लिया था और वो आज खत्म हो रही है. इस हत्याकांड में शामिल बलवंत, रविरंजन और अभिषेक के खिलाफ भी बिहिथा थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. जिसमें पटना के पीएमसीएच में बलवंत और रविरंजन का इलाज चल रहा है.

कब और कैसे हुई थी चंदन की हत्या?

17 जुलाई को पटना के पारस हॉस्पिटल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या उस वक्त हुई थी जब वो इलाज कराने के लिए वहां भर्ती हुआ था. इस घटना का सनसनीखेज सीसीटीवी भी सामने आया था जिसमें की 5 बदमाश दिख रहे थे. सबसे आगे तौसीफ बादशाह एकदम फिल्मी स्टाइल में चल रहा था और उसके पीछे 4 शूटर टोपी लगाकर थे. सब पारस हॉस्पिटल के कमरा नंबर 209 में दाखिल हुए और चंद सेकेंडों में चंदन को गोलियों से छल्ली कर बाहर निकल गए.

आपकों बता दें कि चंदन मिश्रा का भी आपराधिक इतिहास रहा है और वो पैरोल पर बाहर था. 18 जुलाई को उसका पैरोल खत्म हो रहा था लेकिन उससे पहले ही उसकी तबीयत अचानक बिगड़ी और वो इलाज के लिए भर्ती हुआ था.

यह खबर भी पढ़ें: चंदन मिश्रा हत्याकांड में पकड़े गए शूटर का वीडियो आया सामने, कैमरे में हाथ से इशारा करता दिखा आरोपी

    follow google newsfollow whatsapp