Patna DM Order: बिहार में लगातार बढ़ रही ठंड अब लोगों को काफी परेशान करने लगी है. पिछले कई दिनों से हिमालय से आ रही पछुआ हवाओं ने राज्य में ठंड बढ़ा दी है जिसके बाद कई जिलों में लोग अलाव और अंगीठी के सहारे जी रहे हैं. इसी बीच शीतलहर और कम तापमान को देखते हुए पटना डीएम ने एक आदेश जारी किया है. इस आदेश के मुताबिक पटना जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में 8वीं तक के कक्षाओं को क्रिसमिस बाद तक यानी 26 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश दिए गए है. वहीं इससे ऊपर की क्लास का संचालन 10 बजे से 3:30 तक करने का आदेश दिया गया है.
ADVERTISEMENT
यहां देखें डीएम का आदेश
कैसा रहेगा आज पटना का मौसम?
राजधानी पटना के मौसम की बात करें तो यहां भी ठंड का सितम लगातार जारी है. यहां शीत दिवस को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों में लगातार घना कोहरा और ठंड का कहर जारी रहेगा, सुबह और देर शाम के समय विजिबिलिटी भी घट सकती है.
कई फ्लाइट और ट्रेनें हुई लेट
वहीं खराब मौसम और घने कोहरे के कारण आज भी विजिबिलिटी कम है जिससे की सड़क, रेल और हवा यात्रा पर भी इसका प्रभाव दिख रहा है. मिल रही जानकारी के मुताबिक आज भी कई ट्रेनें लेट हो गई है.
वहीं आज दिल्ली से पटना आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-2373, जिसे सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पहुंचना था, मौसम खराब होने के कारण डायवर्ट कर रायपुर भेज दिया गया है. वहीं, पटना एयरपोर्ट से आने-जाने वाली कुछ अन्य उड़ानों के देरी से परिचालन की सूचना मिल रही है. हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक किसी भी विमान के रद्द होने की कोई सूचना नहीं है.
एयरपोर्ट प्रशासन और एयरलाइंस यात्रियों को मौसम की स्थिति को देखते हुए लगातार अपडेट दे रही हैं और यात्रियों से अपील की जा रही है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की जानकारी जरूर प्राप्त कर लें.
इनपुट- शुभम निराला
यहां पढ़ें पूरी बिहार के मौसम का हाल: Bihar Weather Update: बिहार में शीत लहर का अलर्ट, 6.6 डिग्री तक लुढ़का पारा, जानें 23 दिसंबर का वेदर रिपोर्ट
ADVERTISEMENT

