Gopal Khemka News: बिहार के चर्चित गोपाल खेमका हत्याकांड में पटना पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. इस केस में शामिल विकास उर्फ राजा को मालसलामी इलाके में मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया गया. पुलिस के अनुसार, राजा ने ही इस हत्या के लिए हथियारों की सप्लाई की थी और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी के दौरान उसने फायरिंग शुरू कर दी.
ADVERTISEMENT
पटना सिटी के मालसलामी इलाके में जैसे ही पुलिस ने विकास उर्फ राजा को पकड़ने की कोशिश की, उसने खुद को बचाने के लिए गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे ढेर कर दिया. सूत्रों के अनुसार, राजा ने गोपाल खेमका की हत्या के लिए अपराधियों को हथियार दिए थे.
पीर दमरिया घाट पर हुई तड़के मुठभेड़
जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ बीती रात करीब 2:45 बजे मालसलामी थाना क्षेत्र से दो किलोमीटर दूर पीर दमरिया घाट के पास हुई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने यहां राजा को पकड़ने के लिए पहुंची थी. इस बीच 29 वर्षीय राजा ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे मारा गिराया. पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, कारतूस और खोखा बरामद किया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
सीएम की मामले में है नजर-जेडीयू नेता
इस मुठभेड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा, “हमें जानकारी मिली है कि पुलिस ने खेमका हत्याकांड के एक आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया है, जो पुलिस पर हमला करने की कोशिश कर रहा था. नीतीश कुमार जी खुद इस पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं.”
राजा तक ऐसे पहुंची पुलिस
गौरतलब है कि इससे पहले इस केस में एक मुख्य शूटर उमेश कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है. उसी की निशानदेही पर एसआईटी टीम बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी थी, जहां से राजा का नाम सामने आया. उसे पकड़ने गई टीम को सामना मुठभेड़ से करना पड़ा.
ऐसे हुई मुठभेड़
यह पूरी घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के पनास होटल के पास हुई थी, जब गोपाल खेमका अपनी कार से उतर रहे थे. तभी घात लगाए हमलावर ने फायरिंग की और फरार हो गया. खेमका को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी.
बेटे को भी बना चुके हैं निशाना
यह पहली बार नहीं है जब खेमका परिवार को निशाना बनाया गया हो. साल 2019 में गुंजन खेमका, जो गोपाल खेमका के बड़े बेटे थे, उनकी वैशाली में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस वक्त गोपाल खेमका को सुरक्षा दी गई थी, जो बाद में हटा ली गई. अब दोबारा हमले से राजधानी में सनसनी फैल गई है.
ये भी पढ़ें: बिहार: फेसबुक से प्यार, शादी और अब..., इंदौर की आरती ने बेगूसराय के मोहम्मद शहबाज पर लगाया गंभीर आरो
ADVERTISEMENT