Patna hijab controversy: बिहार की राजधानी पटना से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब देशभर में चर्चा का विषय बन हुआ है. मामले में सियासी बयानबाजी के बीच अब प्रदेश के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि नुसरत परवीन देश की बेटी हैं. राज्यपाल ने कहा कि बाप और बेटी के बीच किसी तरह के विवाद की बात करना दुखद है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामले को विवाद करना गलत है. गवर्नर ने कहा कि बाप-बेटी के बीच ऐसा नहीं होता. इस रिश्ते में विवाद की बात करना ही दुख की बात है. नीतीश कुमार पिता की तरह हैं.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा विवाद पटना के मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद भवन में आयोजित एक कार्यक्रम से जुड़ा है. दरअसल, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक नवनियुक्त महिला चिकित्सक नुसरत परवीन को नियुक्ति पत्र दे रहे थे. जिसका वीडियाे अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र देते समय महिला का हिजाब हटाने की कोशिश की. इस वीडियो के सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया.
यहां देखें खबर का वीडियो
राजद ने व्यवहार पर उठाए गंभीर सवाल
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इस मुद्दे को लेकर सरकार की घेराबंदी तेज कर दी. पार्टी ने अपने सोशल मीडिया पेज से ये वीडियो शेयर करते हुए मुख्यमंत्री के व्यवहार पर गंभीर सवाल उठाए. RJD के प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार महिलाओं का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब राज्य की जिम्मेदारी संभालने की स्थिति में नहीं हैं और उनका ये व्यवहार एक मुख्यमंत्री के पद की गरिमा के विपरीत है.
गिरिराज सिंह ने किया मुख्यमंत्री का बचाव
विपक्ष के हमलों के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बचाव में उतरे. उन्होंने विपक्षी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कुछ भी अनुचित नहीं किया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि सरकारी प्रक्रियाओं में चेहरा दिखाना आवश्यक होता है. उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा को स्वीकार करना पूरी तरह से महिला का व्यक्तिगत निर्णय है.
मंगल पांडेय ने महिला सशक्तिकरण का दिया हवाला
वहीं, मामले में बालते हुए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य की एनडीए सरकार हमेशा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करती रही है. पांडेय ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी नीतियों और कार्यों के माध्यम से हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है.
ADVERTISEMENT

