Mangal Pandey Viral Video: बिहार की राजधानी पटना से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो किसी स्टंटबाजी या किसी फेमस सेलिब्रिटी का नहीं बल्कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का है. दरअसल मंगल पांडे को पटना के अटल पथ पर जनता के भयंकर विद्रोह का सामना करना पड़ा. अटल पथ पर प्रदर्शन कर रही गुस्साई भीड़ ने उनके काफिले पर हमला किया और शीशे भी पत्थर चलाए जिससे कांच टूटने की भी बात सामने आ रही है. हमले के बाद काफिले सहित मंत्री मंगल पांडेय के भागने का यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
दरअसल 15 अगस्त को पटना के इंद्रपुरी इलाके के रोड नंबर 12 में दो मासूम भाई-बहन के शव मिले थे. इस पर मासूम के परिजनों ने आरोप लगाया की पहले बच्चों की हत्या की गई और फिर उनके शवों को जला दिया गया. हालांकि पुलिस का कहना है कि दोनों की जान दम घुटने से गई है. इसपर ही परिजनों ने दावा किया पुलिस दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है.
इसको लेकर आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने सोमवार शाम को अटल पथ पर जमकर हंगामा किया. मामला इतना बढ़ गया कि लोगों ने सड़कों पर उतरकर आगजनी शुरू कर दी. प्रदर्शनकारियों ने एक स्कॉर्पियो को भी आग के हवाले कर दिया. बाद में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प भी हुई. इसी बवाल के बीच मंगल पांडेय भी फंस गए और लोगों ने उनके काफीले पर पहले हमला किया और बाद में खदेड़ दिया.
अब जानिए वायरल वीडियो की कहानी
वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर देखा जा सकता है कि मंगल पांडे की गाड़ी के आगे उनकी स्कॉट की गाड़ी है. लेकिन तभी अचानक से पीछे से भीड़ आते हुई दिखाई दे रही है जिसके बाद स्कॉट की गाड़ी और मंगल पांडे की गाड़ी आगे की तरफ भागते हुई नजर आई. साथ ही पीछे से भीड़ उन्हें खदेड़ते हुए और पत्थर चलाते हुए नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: दरभंगा के कृष्ण मंडल का 10 दिन बाद मिला शव, 14 अगस्त को कोचिंग के लिए निकले छात्र के साथ क्या हुआ?
तेजस्वी ने वीडियो शेयर कर कसा तंज
इस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने वायरल वीडियो के साथ एक कैप्शन लिखा जिसमें उन्होंने मंगल पांडे, भाजपा और नीतीश सरकार पर कई सवाल खड़े किए. तेजस्वी यादव ने मंगल पांडे को संवदेनशील, अंहकारी और संभ्रांत मंत्री बताते हुए कहा कि इन्हें जनता से बात करना अनादर लगता है. साथ ही लिखा कि मोदी जी के मंगलराज में अपराधी घर में घुसकर मारने का नया ट्रेंड चला रहे है.
यहां देखें तेजस्वी यादव का ट्विट
प्रशांत किशोर के निशाने पर मंगल पांडेय
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर लगातार बीते कुछ दिनों से मंगल पांडेय को भ्रष्टाचारी मंत्री बता कर हमला कर रहे हैं. पीके का आरोप है कि जब बिहार के लोग कोरोना के दौरान परेशान थे उस दौरान स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली में 86 लाख का फ्लैट खरीद रहे थे. इसके अलावा एंबुलेंस की खरीद में हेराफेरी के आरोप भी लगाया है.
पीके का कहना है फरवरी 2022 में बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने 1250 एंबुलेंस खरीदने के लिए 200 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया था. जिसमे कुल 466 एंबुलेंस टाइप-सी को बिहार सरकार ने खरीदा था .उस समय एक एंबुलेंस की कीमत 19.58 लाख 257 रुपये थी. इस साल 22 अप्रैल को प्रति एंबुलेंस 28 लाख 47 हजार 580 रुपये की कीमत से एंबुलेंस खरीदी गई है. इतना ही नहीं नहीं, टाटा मोटर को तकनीकी तौर पर टेंडर से हटा कर एक आम सी कंपनी को दे दिया गया है.
यहां देखें वायरल वीडियो
यह खबर भी पढ़ें: राहुल गांधी की तेजस्वी के CM फेस की चुप्पी पर आया बहन रोहिणी आचार्य का रिएक्शन! कह दी ये बड़ी बात
ADVERTISEMENT