Patna Metro को हरी झंडी: किसे मिलेगा लाभ, कहां से कहां तक चलेगी, कितना किराया, जानें सबकुछ

बिहार में चुनाव की तारीख ऐलान होने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो को दिखाई हरी झंडी, बाईपास और बस टर्मिनल क्षेत्र के यात्रियों को मिलेगा सीधा लाभ.

NewsTak

अनिकेत कुमार

06 Oct 2025 (अपडेटेड: 06 Oct 2025, 01:09 PM)

follow google news

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आचार संहिता लागू होने से पहले प्रदेश की जनता को आखिरी सौगान देते हुए पटना मेट्रो को हरी झंडी दिखा दी है. इसके साथ ही बिहार के लोगों को पहली मेट्रो ट्रेन मिल गई है. सीएम नीतीश कुमार ने आज यानी 6 अक्टूबर को पटना मेट्रो के पहले फेज का उद्घाटन किया. आम लोगों के लिए कल सुबह 8:00 बजे से मेट्रो खुलेगी और किराया 15 रुपये होगा.

Read more!

इस पहले चरण में तीन मेट्रो स्टेशन, भूतनाथ, जीरो माइल और पाटलिपुत्र बस टर्मिनल पर मेट्रो सेवा की शुरुआत की गई है. इससे उन क्षेत्रों के यात्रियों को आवागमन में काफी राहत मिलने की उम्मीद है, जो अब तक जाम और ट्रैफिक की समस्या से परेशान थे.

 किन्हें मिलेगा सीधा फायदा?

पटना बाईपास के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को इस मेट्रो लाइन से खास फायदा मिलेगा, क्योंकि वहां से मेट्रो कनेक्टिविटी अब सीधे पाटलिपुत्र बस टर्मिनल और भूतनाथ तक मिलेगी.

पाटलिपुत्र बस टर्मिनल आने-जाने वाले यात्रियों को भी अब तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर का विकल्प मिलेगा. भूतनाथ क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों और व्यापारियों को भी आने-जाने में राहत मिलेगी.
अभी इन इलाकों को करना होगा इंतज़ार

हालांकि यह मेट्रो सेवा पटना के प्रमुख व्यावसायिक और आवासीय क्षेत्रों जैसे गांधी मैदान, पटना जंक्शन और बोरिंग रोड तक नहीं पहुंची है. इसलिए इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मेट्रो के अगले फेज का इंतजार करना पड़ेगा.

मेट्रो में मिलने वाली सुविधाएं

मेट्रो की प्रत्येक बोगी में 360 डिग्री का सीसीटीवी कैमरा लगा है. प्रत्येक बोगी में दो इमरजेंसी बटन और माइक होगा. किसी भी आपात स्थिति में यात्री इमरजेंसी पुश बटन को दबाएंगे. यहां से माइक पर बोलने पर ड्राइवर के पास आवाज जाएगी. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से इमरजेंसी सिचुएशन की तस्वीर कैद होकर कंट्रोल रूम को जाएगी. तीनों बोगी में 138 यात्रियों के बैठने की जगह है. 945 यात्री खड़े होकर सफर कर सकेंगे.

6:30 मिनट मे 3.4 किलोमीटर का सफर

बिहार तक ने मेट्रो के उद्घाटन होने के साथ ही मेट्रो की सवारी की. इस दौरान मीटर भूतनाथ मेट्रो से जिरोमाइल होते ही पटलीपुत्र बस टर्मिनल (ISBT) मेट्रो स्टेशन जाने मे करीब 6:30 मिनट का वक्त लगा. इस दौरान मेट्रो को चलता देख नीचे सड़क पर खड़े लोग सेल्फी लेते दिख रहे थे.

सीएम नीतीश का बयान

सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन के मौके पर कहा कि, "पटना मेट्रो प्रोजेक्ट बिहार के लिए एक ऐतिहासिक कदम है. हम चाहते हैं कि राजधानी पटना को आधुनिक परिवहन सुविधा मिले और लोगों को सुगम यात्रा का अनुभव हो."

ये भी पढ़ें: "चिराग पासवान CM बनें तो सबसे ज्यादा खुशी मुझे होगी", चाचा पशुपति पारस का चौंकाने वाला बयान

    follow google news