Paras Hospital Murder CCTV: बिहार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं थमने का नाम ही ले रहीं है. गुरुवार की सुबह राजधानी पटना के पारस हॉस्पिटल में घुस 5 बदमाशों ने चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली चलने के आवाज से अस्पताल परिसर में अचानक हड़कंप मच गया और चारों तरफ दहशत फैल गई.
ADVERTISEMENT
अब इस हत्याकांड का सनसनीखेज सीसीटीवी सामने आया है जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे. पुलिस ने सुबह-सुबह ही मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया और साथ ही FSL और डॉग स्क्वाड टीम की मदद से सबूतों को इक्कठा करने लगी है.
सामने आया सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज
इस हत्याकांड का सीसीटीवी एकदम फिल्मी लग रहा है. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि चंदन जिस वार्ड में भर्ती था उसी पैसेज से 5 अपराधी अंदर जा रहे है. 5 में से 4 अपराधियों ने कैप लगाकर रखा है और एक बदमाश जो सबसे आगे चल रहा है वो बिना कैप का है. अपराधी अंदर जाने से पहले कमर से बंदूक निकालते है और उसे लोड करते है.
फिर एक-एक कर पांचों वार्ड में दाखिल होते है और फिर चंद सेकेंड के बाद 4 अपराधी दौड़ते हुए बाहर की तरफ भागते नजर आ रहे है. फिर अंत में एक बदमाश जिसने कैप नहीं पहन रखी है वो आराम से बाहर की ओर निकलते हुए दिखाई दे रहा है.
शेरू गैंग पर हत्या का शक
शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि हत्या के पीछे बक्सर में सक्रिय शेरू गैंग का हाथ हो सकता है. दरअसल, चंदन और शेरू के बीच पुरानी दुश्मनी थी. पहले दोनों एक ही गिरोह में थे, लेकिन बाद में वर्चस्व को लेकर आपसी टकराव इतना बढ़ गया कि दोनों अलग-अलग गैंग चला रहे थे. बक्सर और आसपास के इलाकों में चंदन-शेरू गैंग का लंबे समय से आतंक रहा है. चंदन मिश्रा पर हत्या के कई मामले दर्ज हैं.
आखिर कौन है चंदन मिश्रा?
चंदन मिश्रा(36) बक्सर का रहने वाला था. बक्सर के चर्चित चुनाव भंडार हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले तबीयत खराब होने के बाद चंदन मिश्रा को अदालत के आदेश से पैरोल पर रिहा किया गया था ताकि वह अपना इलाज कर सके.
यहां देखें सनसनीखेज CCTV फुटेज
यह खबर भी पढ़ें: बिहार: सावन में फिर हुई "मटन पार्टी विवाद" की एंट्री, ललन सिंह ने ऐसा क्या कहा कि बयान हो रहा वायरल
ADVERTISEMENT