अपने ही पार्टी  के प्रवक्ता के खिलाफ तेज प्रताप यादव ने दर्ज कराई शिकायत, गृह मंत्री सम्राट चौधरी से मांगी सुरक्षा

Tej Pratap Yadav News: बिहार की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है. जन शक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष रेनू यादव के खिलाफ जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही तेज प्रताप ने गृह मंत्री सम्राट चौधरी को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है.

Tej Pratap Yadav news
तेज प्रताप यादव ने अपने ही पार्टी प्रवक्ता पर लगाए गंभीर आरोप

शशि भूषण कुमार

follow google news

बिहार की सियासत में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जन शक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव एक बार सुर्खियों में आ गए है. इस बार मामला गंभीर है और तेज प्रताप यादव ने बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है. तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष रेनू यादव पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है और इसलिए ही राज्य सरकार से तत्काल कार्रवाई करते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. 

Read more!

सम्राट चौधरी को लिखा पत्र

तेज प्रताप यादव ने गृह मंत्री सम्राट चौधरी को एक पत्र लिखकर बताया कि, उन्हें संतोष रेनू यादव की ओर से लगातार धमकियां मिल रही है, जिससे की उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है और वो असुरक्षित महसूस कर रहे है. उन्होंने इस पत्र में साफ लिखा है कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई की जाएं और सरकार से सुरक्षा मुहैया कराने का रिक्वेस्ट भी किया है.

प्रवक्ता को पार्टी से निकाला बाहर

इसी लेटर में तेज प्रताप यादव ने यह भी लिखा है कि, पार्टी प्रवक्ता संतोष रेनू यादव उन्हें सिर्फ धमका ही नहीं रहे थे, बल्कि उनकी पार्टी जन शक्ति जनता दल की इमेज को भी खराब करने की कोशिश कर रहे थे. इन्हीं हरकतों की वजह से उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है यानी निष्कासित कर दिया गया है. तेज प्रताप ने साफ कहा है कि पार्टी में अनुशासनहीनता और सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचाने वालों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाए सकता है. 

पटना सचिवालय में केस दर्ज

मामले की गंभीरता को देखते हुए तेज प्रताप ने पटना सचिवालय थाने में एक लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने संतोष रेनू यादव द्वारा दिए गए जान से मारने की धमकी और सुरक्षा की बात कही है. वहीं गृह मंत्री सम्राट चौधरी को लिखे पत्र में उन्होंने मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच और दोषी पर कानूनी कार्रवाई की भी बात कही है. तेज प्रताप ने यह भी कहा है कि एक जन प्रतिनिधि होने के नाते उनकी सुरक्षा को देखना राज्य सरकार की ही जिम्मेदारी है.

तेज प्रताप पर पहले सौरभ ने लगाया था आरोप

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी की वजह से चर्चा में आए है. दिसंबर महीने में ही तेज प्रताप यादव के हनुमान कहे जाने वाले अनिवाश उर्फ सौरभ ने  तेज प्रताप यादव के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया था. सौरभ ने आरोप लगाया था कि तेज प्रताप ने उन्हें अपने घर में बंदकर 20-30 लड़कों से पिटवाया और साथ ही न्यूड वीडियो भी बनाया. सौरभ ने तो यहां तक कह दिया था कि मुझे काफी शर्मिंदगी महसूस हो रही है कि तेज प्रताप यादव को मैंने अपना नेता कहा था.(यहां पढ़ें पूरी खबर)

यह खबर भी पढ़ें: रमीज नेमत खान का नाम लेकर JDU के नीरज ने तेजस्वी के फॉरेन ट्रिप पर उठाए सवाल, रोहिणी भी इनपर हुईं थीं अटैकिंग

    follow google news