तेज प्रताप यादव के खिलाफ उनके समर्थक ने खोल दिया मोर्चा, वीडियो जारी कर कहा- मेरे न्यूड वीडियो बनाए गए

Tej Pratap Yadav Controversy: तेज प्रताप यादव पर उनके ही समर्थक अविनाश उर्फ सौरभ द्वारा लगाए गए चौंकाने वाले आरोपों ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है. वायरल वीडियो में सौरभ ने दावा किया कि तेज प्रताप यादव ने उन्हें अपने आवास पर बुलाकर 20–30 लोगों से पिटवाया और उनका न्यूड वीडियो भी बनाया. जानें पूरा मामला.

Tej Pratap Yadav Controversy
तेज प्रताप के समर्थक ने लगाए गंभीर आरोप
social share
google news

जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है. इस बार वजह है उनके करीबी सहयोगी और हनुमान कहे जाने वाले अविनाश उर्फ सौरभ. सौरभ ने एक वीडियो जारी कर काफी बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि तेज प्रताप यादव ने उन्हें अपने घर में बंद कर 20-30 लड़कों से पिटवाया और साथ ही न्यूड वीडियो भी बनाए. ये वहीं सौरभ है जो बिहार चुनाव के दौरान तेज प्रताप के साथ लगातार नजर आ रहे थे और इनके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. 

इस वीडियो के वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में तेज प्रताप यादव को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है. अब सवाल उठता है कि कौन है अविनाश उर्फ सौरभ और उसने तेज प्रताप पर क्या-कुछ आरोप लगाए है? आइए विस्तार से जानते हैं पूरी कहानी.

सौरभ ने क्या कुछ लगाए आरोप?

तेज प्रताप के हनुमान कहे जाने वाले अविनाश उर्फ सौरभ ने एक वीडियो जारी कर उन पर गंभीर आरोप लगाए है. सौरभ इस वीडियो में कहते है कि, जिन्हें अपना नेता कहता था उनके सामने ही पीटा गया. तेज प्रताप यादव ने मेरा न्यूड वीडियो बनाया और बुरी तरह से पीटा, जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. आज मुझे शर्मिंदगीगी महसूस हो रही है कि तेज प्रताप यादव को मैंने अपना नेता कहा था और खून और पसीना महुआ में बहाने का काम किया था.

यह भी पढ़ें...

'तेज प्रताप यादव बने रहें मूक दर्शक'

सौरभ ने बताया कि बीती रात(रविवार रात) वह खान सर के भाई के रिसेप्शन पार्टी में गया था. वहां तेज प्रताप यादव ने उनसे फोन मांगा तो उन्होंने फोन दे दिया. फिर उन्होंने फोन वापस लेने के लिए बंगले पर बुलाया. फिर जब वे उनके 26 नंबर आवास पर गए तो अंदर ले जाकर 20-30 गुंडों से मार खिलवाया गया है. तेज प्रताप यादव मूक दर्शक बने रहे. वहीं मेरा फोन रात 9 बजे से 1:30 बजे तक अपने आवास पर भी रखा है.

जबरन गाली देने के लिए बनाया दवाब

सौरभ ने यह भी कहा कि सुबोध राय और सत्येंद्र राय को गाली देने के लिए कहा गया और मैंने मना किया तो फिर बुरी तरीके से पीटा गया. उन्होंने आगे कहा कि वे केक लेकर पहुंचे थे, लेकिन गाड़ी को पंचर कर दिया गया है. हम इसपर कानूनी कार्रवाई करेंगे और आज पता चल गया कि तेज प्रताप यादव किस मानसिकता के लोग है और उन्होंने अपने ही कार्यकर्ता को इस कदर बर्बाद करने का काम किया है. हालांकि सौरभ के इस दावे की पुष्टि बिहार तक नहीं करता है.

तेज प्रताप और सौरभ के कुछ और वीडियो भी आए सामने

इस वीडियो के अलावा कुछ और वीडियो भी सामने आए है जिसमें सौरभ और तेज प्रताप चित-परिचित अंदाज में मिल रहे है. एक वीडियो में तेज प्रताप और सौरभ खान सर के भाई के रिसेप्शन पार्टी में साथ नजर आ रहे हैं और हंस के बात भी कर रहें है. वहीं एक दूसरे वीडियो में सौरभ तेज प्रताप यादव की सराहना करते हुए नजर आ रहे है.  

कौन है अविनाश उर्फ सौरभ?

सौरभ उर्फ अविनाश वैशाली के महुआ के रहने वाले हैं. यह वहीं महुआ है जहां से तेज प्रताप ने इस बार विधानसभा चुनाव लड़ा था, हालांकि वे हार गए थे. सौरभ 2015 से ही तेज प्रताप यादव के साथ जुड़े हुए है और उनके साथ अक्सर देखा जाता है. सौरभ और तेज प्रताप कई बार साथ में रील्स बनाते हुए भी देखे गए है. सोशल मीडिया पर वायरल एक रील में सौरभ तेज प्रताप के पैर छूकर उन्हें अपना महादेव कहते हुए भी नजर आते है.

यहां देखें वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: Pawan Singh Threat: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी से घबराए नहीं पवन सिंह, दिया करारा जवाब

    follow on google news