Bihar Viral Video Fact Check: सोशल मीडिया के इस युग में आजकल कुछ भी वायरल हो जाता है, जिसपर फिर जनता तरह-तरह के रिएक्शन देती है और मामला तूल पकड़ लेता है. ऐसा ही कुछ मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है, जिसके बाद लोगों ने बिहार पुलिस को घेरना शुरू कर दिया था. दरअसल जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सिविल ड्रेस में ब्लेजर पहने हुए एक शख्स युवक को लगातार थप्पड़ मारते और गाली देते हुए दिखाई दे रहा है. यहीं नहीं जब वह अपना पता बोरिंग रोड बताता है, तो उसे गाली देते हुए कहता है कि,'तू सम्राट चौधरी के यहां रहता है रे ..#@%$.., हम एंटी BJP है. अब वहीं पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मामले को सुलझा दिया है और आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. इसके साथ ही सिटी एसपी ईस्ट, पटना परिचय कुमार ने यह भी कहा है कि इससे राज्य पुलिस का कोई लेना-देना नहीं है. आइए विस्तार से जानते है वायरल वीडियो की पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडिया
सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा यह 54 सेकेंड का वीडियो राजधानी पटना के कंकड़बाग के पास के मॉल का है. इस वीडियो के शुरुआत में ही आरोपी शख्स को कहता है कि, हाथ में चोट लगेगा तो और मारेंगे रे ..#@%$.., और फिर एक थप्पड़ जड़ देता है. पीड़ित युवक वहां चुपचाप भय के साथ मार खा रहा है. फिर आरोपी युवक से पूछता है कि कहां रहता है? तो युवक जवाब देता है, बोरिंग रोड...फिर आरोपी कहता है कि, सम्राट चौधरी के यहां रहता है रे ..#@%$.., हम बीजेपी एंटी है. इस दौरान युवक हाथ जोड़कर खड़ा रहता है.
'तू चोर है रे'
इसके बाद वह शख्स कहीं फोन पर बात करता है. तब वहां दूसरा शख्स आता है और कहता है कि इसके पास से पिलास और 3 जींस लेकर जा रहा था. तभी फिर से पहला आरोपी गाली देते हुए कहता है कि 'तू चोर है रे.' फिर आरोपी शख्स को उंगली काटने की धमकी भी देता है. फिर शख्स कहता है कि मेरा लाइफ खराब हो जाएगा, तब वह छोड़ देता है.
फिर डरा-सहमा युवक कहता है कि वह फाइन भर देगा, लेकिन 10 गुना फाइन नहीं भर सकता है. इस पर दूसरा आरोपी कहता है कि तुमको 10 गुना फाइन भरना ही होगा. तुम्हारा पूरा वीडियो बना लिए है. 54 सेकेंड के इस वीडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई है.
यहां देखें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें कमेंट्स
क्या है इस वीडियो की सच्चाई?
इस वीडियो को लगातार सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा था और दावा किया जा रहा था कि आरोपी पुलिस वाला है, क्योंकि आस-पास कुछ लोग खाकी पैंट पहने हुए दिखाई दे रहे थे. लेकिन इस मामले में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. सिटी एसपी ईस्ट परिचय कुमार ने बताया कि पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की पिटाई दो व्यक्ति कर रहे है दोनों की गिरफ्तारी हो गई है. यह घटना 31 दिसंबर की रात की है, जब कंकड़बाग थाना क्षेत्र के विशाल मेगा मार्ट से एक व्यक्ति कपड़ा चोरी करते हुए पकड़ाया था और दोनों आरोपियों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी थी.
क्या वायरल वीडियो में है पुलिसकर्मी?
सिटी एसपी ईस्ट परिचय कुमार ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक विशाल मेगा मार्ट में पहले फ्लोर मैनेजर था लेकिन अप्रैल में उसे निकाल दिया गया था. फिलहाल वह एक्सट्रनल कॉन्ट्रैक्टर में आता-जाता रहता था और दूसरा व्यक्ति वहीं पर सफाई कर्मी था. उन्होंने आगे कहा कि इस वीडियो का पुलिस से कोई संबंध नहीं है और जो व्यक्ति खाकी पैंट में बैठा हुआ है उसका पटना पुलिस या पुलिस से कोई संबंध नहीं है. वह एक आम जनता है.
यहां देखें सिटी एसपी का बाइट
यह खबर भी पढ़ें: Bihar: चोरी पकड़ने गई थी पुलिस, खुद बन गई लुटेरी! रेड के बाद घर से गायब हो गए लाखों और सोना
ADVERTISEMENT

