पटना की महिला को गुजरात पुलिस का नोटिस- 'आपके अकाउंट में फ्रॉड का पैसा है', फिर याद आई सलमान खान के PA वाली पूरी कहानी

Patna cyber fraud case: बिहार की राजधानी पटना से साइबर ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां ठगों ने खुद को सलमान खान का PA बताकर पहले महिला से 9 बैंक अकाउंट खुलवाए और 2 सिम कार्ड भी लिया. फिर इसी अकाउंट में ठगी का पैसा मंगाने लगे जिसके बाद गुजरात पुलिस ने महिला को नोटिस भेज दिया. अब महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत की है.

Patna cyber fraud case
सलमान खान के नाम पर पटना में फ्रॉड

सुजीत कुमार

follow google news

डिजीटल दुनिया के बढ़ते इस दौर में साइबर अपराध के मामले में इसी रफ्तार से बढ़ रहे हैं. आए दिन साइबर अपराधी नए-नए हथकंडे अपनाते हैं जिसमें मासूम लोगों के साथ-साथ पढ़ें-लिखें लोग भी फंस जाते है. कुछ ऐसा ही मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है. यहां एक सीधी-साधी महिला को मदद के नाम पर पहले अपने जाल में फंसाया और फिर उससे  9 नए अकाउंट खुलवा लिया. साइबर अपराधी ने महिला को झांसे में लेने के लिए खुद को मशहूर एक्टर सलमान खान का PA बताया, जिसके बाद महिला को उस पर विश्वास भी हो गया. लेकिन फिर जब गुजरात पुलिस का एक नोटिस महिला के पास पहुंचा तो उसके पांव तले जमीन खिसक गई और वह भागी-भागी पुलिस थाने पहुंची. आइए विस्तार से जानते हैं साइबर ठगी की इस पूरी कहानी को.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

यह मामला बिहार की राजधानी पटना के बेऊर इलाके का बताया जा रहा है. यहां रहने वाली सुमन केसरी नाम की एक महिला को साइबर अपराधियों ने अपना निशाना बनाया और उसके नाम पर 9 अकाउंट खोल कर उसमें ठगी के पैसे मंगाए. मिली जानकारी के मुताबिक सुमन केसरी एक सामान्य परिवार की महिला है. कुछ समय पहले एक साइबर अपराधी ने उसे फोन कर खुद को सलमान खान का PA बताया और उनकी हालात को सुधारने के लिए मदद करने की बात कहीं. एक सामान्य सी परिवार की महिला मदद के नाम पर उसके झांसे में आ गई.

9 बैंक अकाउंट और 2 सिम कार्ड की कहानी

साइबर अपराधी ने मदद के पैसे देने के नाम पर 9 अकाउंट खुलवा लिया और साथ ही 2 सिम कार्ड भी उनके नाम से लिया गया. साइबर अपराधी ने चालाकी दिखाते हुए महिला से बैंक अकाउंट से जुड़ें ATM कार्ड और सिम कार्ड दोनों ही अपने पास मंगवा लिया, लेकिन कोई भी मदद नहीं की गई. साइबर अपराधियों ने इन अकाउंट में ठगी के पैसे मंगाने शुरू कर दिए.

गुजरात पुलिस ने भेजा नोटिस

जिस अकाउंट में साइबर अपराधी पैसा मंगा रहे थे वह सुमन केसरी के नाम पर था. कुछ दिन पहले महिला के खिलाफ गुजरात में साइबर फ्रॉड का मामला दर्ज किया गया और साथ ही गुजरात ने महिला को एक नोटिस भेजा जिसमें लिखा था कि- आपके अकाउंट में फ्रॉड का पैसा गया है. महिला इस नोटिस को देखकर एकदम से घबरा गई और फिर उसे सलमान खान के PA वाली कहानी याद आई.

महिला पहुंची थाने, दर्ज कराई शिकायत

गुजरात पुलिस से नोटिस मिलने के बाद महिला पुलिस थाने पहुंचे और बताया कि सलमान खान के नाम पर मेरे साथ धोखे से कई एकाउंट खुलवाया गया लेकिन मेरे एकाउंट में साइबर ठगी के पैसे मंगाए गए है. अब गुजरात पुलिस बुला रही है. वहीं साइबर थाना पटना के डीएसपी नीतीश चंद्र धारिया ने कहा कि महिला को नोटिस मिलने के बाद उन्होंने 22 दिसंबर को आकर थाने में आवेदन दिया है. फिलहाल हम लोग इस मामले की जांच में जुट गए है.

यहां देखें डीएसपी नीतीश चंद्र धारिया का बयान

यह खबर भी पढ़ें: चुनाव हारने के बाद पीके ने अपने सारे संगठनों को किया बर्खास्त, ऐसा क्या हुआ की लेना पड़ा ये फैसला?

    follow google news