बिहार चुनाव में भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. पवन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात कर खुद इसकी तस्वीरें साझा की है. आज यानी मंगलवार सुबह-सुबह पहले वो उपेंद्र कुशवाहा से मिले और उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. साथ ही दोनों ने अपने बीच के गिले-सिकवे मिटाए और फिर पवन सिंह ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की. सूत्रों कि मानें तो पवन सिंह की बिहार चुनाव में एंट्री हो गई है और वे चुनाव भी लड़ेंगे.
ADVERTISEMENT
पवन सिंह ने किया ये पोस्ट
पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अमित शाह, जेपी नड्डा और उपेंद्र कुशवाहा के साथ मुलाकात की तस्वीरें शेयर की. इस पोस्ट में पवन सिंह ने लिखा कि,
"जातिवादी राजनीति के पोषकों के दिल पे आज ई फोटो देख के सांप लोट रहा होगा. लेकिन जिनके दिल में विकसित बिहार का सपना बसता है, वो कब तक एक दूसरे से दूर रह सकते है. आज हमारे माननीय गृह मंत्री @AmitShah जी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष @JPNadda जी माननीय @UpendraKushRLM जी से मुलाकात हुई और उन्होंने दिल से आशीर्वाद दिया. मोदी जी और नीतीश जी के सपनों का बिहार बनाने में आपका बेटा पवन पूरा पावर लगाएगा."
पवन सिंह की हो गई एंट्री?
पवन सिंह का कुशवाहा और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. माना जा रहा है कि अब पवन सिंह बिहार चुनाव में उतरेंगे और खुद लड़ेंगे भी. आपको बता दें कि हालिया दिनों में पवन सिंह राजनीति में ज्यादा सक्रिय दिखाई दे रहें है. अब पवन सिंह ने अमित शाह से मुलाकात कर इन चर्चाओं को और हवा दे दी है.
यहां देखें पवन सिंह का ट्विट
पवन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा के बीच क्या था तकरार?
2024 लोकसभा चुनाव से पहले पवन सिंह बीजेपी में शामिल हुए थे और पार्टी ने उन्हें पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से टिकट दिया था. लेकिन पवन सिंह ने वहां से चुनाव लड़ने के लिए इनकार दिया और काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा. पवन सिंह के काराकाट सीट से चुनाव लड़ने के कारण उपेंद्र कुशवाहा वहां से चुनाव हार गए थे. इस मामले में कुशवाहा ने खुलकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी.
ऐसे में बीजेपी आलाकमान ने आज पवन सिंह की मुलाकात पहले उपेंद्र कुशवाहा से कराई और दोनों के बीच सुलह कराया. बीजेपी बिहार में रिकॉर्ड जीत दर्ज करना चाहती है और इसलिए उसने इस तकरार को पहले खत्म कराया ताकि पार्टी/गठबंधन के अंदर सब ठीक से चल सकें.
इस सीट से लड़ सकते है चुनाव
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पवन सिंह बीजेपी के टिकट पर आरा सीट से चुनाव लड़ सकते है. हालांकि इस सीट पर पेंच फंस सकता हैं क्योंकि इस सीट पर 2000 से 2020 तक भाजपा के ही अमरेंद्र कुमार लगातार पांच बार जीत चुके है. साथ ही यह बीजेपी की सबसे सेफ सीटों में से एक है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आखिर बीजेपी इस बार क्या नया दांव खेलती है.
पवन सिंह का अपना एक फैनबेस है जिसमें उनकी मजबूत पकड़ है. खासकर राजपूत जाति में उनका वोट बैंक काफी मजबूत है. 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें साइडलाइन करना बीजेपी के लिए भारी पड़ा था और शाहाबाद क्षेत्र में भी नुकसान हुआ था. ऐसे में पवन सिंह का पार्टी जॉइन कराना बीजेपी का एक बड़ा मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है.
ADVERTISEMENT