Pawan Singh on Tejashwi & RJD: बीजेपी और बीजेपी नेताओं के खास रहें पावर स्टार पवन सिंह अब तेजस्वी यादव के गुणगान गा रहे हैं. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पवन सिंह के बदले अंदाज ये इशारा कर रहें हैं की बीजेपी से दरकिनारी के बाद भोजपुरी स्टार आरजेडी में अपना राजनीतिक भविष्य तलाश रहे हैं. पवन सिंह ने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान तेजस्वी की जमकर तारीफ की. अब इस मामले ने तूल पकड़ ली है क्योंकि तेजप्रताप ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उनका ये सॉफ्ट कॉर्नर आरजेडी से चुनाव लड़ने की चाहत को दर्शाता है.
दरअसल पवन सिंह से एक न्यूज चैनल के इंटरव्यू के दौरान बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव और तेजस्वी के नेतृत्व को लेकर सवाल पूछा तो उनका जवाब चौंकाने वाला था. हमेशा से बीजेपी के समर्थक और कभी स्टार प्रचारक रहे पवन सिंह के मुंह से तेजस्वी की तारीफ सुन हर कोई हैरान रह है.
ADVERTISEMENT
पवन सिंह ने ऐसा क्या कह दिया?
इंटरव्यू के दौरान जब पवन सिंह से पूछा गया कि तेजस्वी यादव उन्हें कैसे नेता लगते है तो उन्होंने ने जवाब में तेजस्वी को जमीन से जुड़ा नेता बताया और कहा कि वे लोगों के बीच जाते हैं. गांव-गांव जाकर लोगों से मिलते हैं. और जमीनी स्तर पर लोगों के लिए काम करते हैं. पवन सिंह ने तेजस्वी को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि उनकी बात में दम होता है और उनकी बातें दिल को छू जाती है.
भोजपुरी अभिनेता ने तेजस्वी की एक वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि उनका (तेजस्वी ) अंदाज दिल छू जाता है जब वो गर्मी में रैली के दौरान रास्ते में ही सत्तू और पानी मिलाकर कर खाने लगते हैं. इतना ही नहीं पवन सिंह ने तो तेजस्वी यादव को 9वीं फेल बताने वालों को भी करारा जवाब दिया. पवन सिंह ने तीखे अंदाज में कहा
"वे किसी को टारगेट नहीं कर रहे लेकिन जो तेजस्वी को 9वीं फेल बताते हैं उन्हें मैं (पवन सिंह ) बताना चाहता हूं कि मैं छठी(6) पास हूं और विकास करने के लिए बहुत पढ़ा लिखा होने की जरूरत नहीं है बल्कि विकास करने की हिम्मत और जज्बा होना चाहिए."
तेज प्रताप ने पवन को कही ये बात
राजद के प्रति पवन सिंह के झुकाव को लेकर जब तेज प्रताप से सवाल पूछा गया तो उन्होंने पावर स्टार और उनकी संभावित राजनीतिक आकांक्षाओं पर बिना घुमाए फिराए सीधा हमला बोल दिया. दरअसल जग जाहिर है कि खेसारी लाल यादव हमेशा से आरजेडी के खास रहे हैं और अक्सर आरजेडी के लिए चुनाव प्रचार करते भी नजर आते हैं , ऐसे में कयास लगते रहते हैं की अगर खेसारी लाल यादव की राजनीति में एंट्री हुई तो उनका झंडा लालटेन होगा.
लेकिन अब चुनाव के करीब पवन सिंह का ये बयान राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर रहा है, सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या लोकसभा की तरह विधानसभा में भी बीजेपी ने पवन सिंह को दरकिनार कर दिया है? और क्या अब पवन सिंह आरजेडी के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर दिखा कर टिकट चाहते हैं?
तेजप्रताप भी खुलेआम यही दावा कर कर रहें हैं कि पवन सिंह का ये बदला अंदाज आरजेडी से चुनाव लड़ने को लेकर है. जब तेजप्रताप से पवन सिंह के तेजस्वी को लेकर दिए बयान पर सवाल पूछा गया तो अपने बेबाक अंदाज में कहा,
"क्या सॉफ्ट कॉर्नर बन रहा है, नहीं बन रहा है… चुनाव लड़ना चाह रहे होंगे, इसलिए सॉफ्ट कॉर्नर दिखा रहे होंगे. तेज प्रताप यहीं नहीं रुके. उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ये सब फिल्मी कलाकार हैं, नाचने गाने वाले लोग हैं. उससे दाल रोटी चलता है, अपना चलाएं. उन्होंने आगे कहा कि सबके मन में चुनाव लड़ने की इच्छा होती है. अगर उनके मन में भी चुनाव लड़ने की इच्छा है तो चुनाव लड़ लें, कोई दिक्कत नहीं है ".
काराकाट लोकसभा में पवन सिंह को मिले थे बंपर वोट
पवन सिंह की राजनीति में दिलचस्पी से पूरा बिहार वाकिफ है. 2024 लोकसभा में कहीं से टिकट ना मिलने या फिर यह कहे मनचाहे सीट पर टिकट ना मिलने से उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. जाहिर है विधानसभा में भी वो अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं लेकिन एनडीए में पहले से ही हिस्सेदारी को लेकर मारा मारी है.
ऊपर से लोकसभा में पवन सिंह ने जो एनडीए को नुकसान पहुंचाया था उसका घाव अभी भी उपेंद्र कुशवाहा के दिल टीस मार रहा है. ऐसे में संभावनाएं यही कहती है कि इस बार भी बीजेपी में उनकी बात नहीं बन पाएगी और ये तेजस्वी पर लुटता प्यार इन सब संभावनाओं का निचौड़ हो सकता है.
ADVERTISEMENT