Pawan Singh News: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह अपनी प्रोफेशनल जिंदगी से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में पवन सिंह ने अपना 40वां जन्मदिन मनाया, लेकिन इस सेलिब्रेशन से ज्यादा चर्चा उनकी और एक्ट्रेस महिमा सिंह की नजदीकियों की हो रही है. यह मामला पूरी तरह शांत हुआ भी नहीं था कि सोशल मीडिया पर एक नए वीडियो ने फिर से भयंकर बवाल मचा दिया है. इस नए वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि क्या पावर स्टार ने गुपचुप तरीके से तीसरी शादी रचा ली है? आइए विस्तार से जानते हैं पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
महिमा सिंह संग बढ़ती नजदीकियां और मांग में सिंदूर
वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में पवन सिंह और महिमा सिंह के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. जन्मदिन के मौके पर महिमा सिंह साए की तरह पवन सिंह के साथ नजर आईं. चर्चाओं को हवा तब मिली जब तस्वीरों में महिमा की मांग में सिंदूर दिखाई दिया. सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों एक साथ आग तापते नजर आ रहे हैं, हालांकि इसे किसी फिल्म की शूटिंग का हिस्सा भी बताया जा रहा है.
रिश्ता प्रोफेशनल या पर्सनल?
महिमा सिंह लगातार पवन सिंह के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं. उन्होंने बताया कि उनकी पवन सिंह के साथ एक नई फिल्म आने वाली है और उनके साथ काम करना एक सपने जैसा है. लेकिन जिस तरह से दोनों को पार्टियों और सेट के बाहर एक साथ देखा जा रहा है, फैंस कंफ्यूज हैं कि यह रिश्ता केवल प्रोफेशनल है या फिर पर्सनल.
तीसरी शादी पर चाचा ने तोड़ी चुप्पी
पवन सिंह की तीसरी शादी की अफवाहों के बीच उनके चाचा धर्मेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पवन सिंह ने फिलहाल कोई तीसरी शादी नहीं की है.उन्होंने स्पष्ट किया कि पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच तलाक का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. कोर्ट का फैसला आने के बाद ही आगे की कोई बात होगी. फिलहाल, पवन सिंह और महिमा सिंह दोनों ने ही इन अफवाहों पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है. अब देखना यह होगा कि पावर स्टार अपनी इस 'मिस्ट्री' से पर्दा कब उठाते हैं.
यहां देखें वीडियो
यह खबर भी पढ़ें: अचानक दिल्ली बीजेपी ऑफिस पहुंचे भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह, क्या राज्यसभा का रास्ता हो गया साफ?
ADVERTISEMENT

