एनडीए के लिए प्रचार करने गए पवन सिंह क्यों मांगने लगे महागठबंधन के मुकेश सहनी के लिए वोट? देखें वीडियो 

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दरभंगा के बहादुरपुर में जनसभा के दौरान पवन सिंह से बड़ी जुबान फिसल गई और उन्होंने एनडीए प्रत्याशी मदन सहनी की जगह महागठबंधन के मुकेश सहनी का नाम लेकर वोट मांग लिया.

पवन सिंह का वीडियो वायरल
पवन सिंह का वीडियो वायरल

प्रह्लाद कुमार

03 Nov 2025 (अपडेटेड: 03 Nov 2025, 05:59 PM)

follow google news

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के हर कोने में सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. हर एक राजनीतिक दल/गठबंधन अपने-अपने क्षेत्र में जनसभाएं कर रहे हैं और जनता को अपनी ओर खींचने में लगे हुए हैं. बीजेपी ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को स्टार प्रचारक बनाया है और फिलहाल वे जनसभाएं कर रहे हैं. इसी बीच पवन सिंह से उम्मीदवार का नाम लेने को लेकर गलती हो गई और मदन सहनी को मुकेश सहनी बताकर वोट मांगने लगे. लेकिन जैसे ही उन्हें यह बात बताई गई उन्होंने भरे मंच से माफी भी मांगी. फिलहाल इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Read more!

पवन सिंह मांगने लगे मुकेश सहनी के लिए वोट

दरअसल आज दरभंगा जिले के बहादुरपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में भोजपुरी स्टार और बीजेपी नेता पवन सिंह, शहनवाज समेत कई नेता मौजूद थे. पवन सिंह ने जनता से एनडीए प्रत्याशी मदन सहनी को वोट देने की अपील की. लेकिन उन्होंने मदन सहनी की जगह मुकेश सहनी कह दिया. तभी पीछे से एक शख्स ने उनके कान में कुछ जाकर कहा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की. 

पवन सिंह ने मांगी माफी

पवन सिंह ने मुस्कुराते हुए एनडीए प्रत्याशी का हाथ उठाया और मदन सहनी को वोट देने की अपील की. फिर उन्होंने जनता से माफी मांगते हुए कहा, सॉरी... इंसान हूं, जुबान है, फिसल जाता है. फिलहाल पवन सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

बिहार चुनाव में पवन सिंह की हो रही खूब चर्चा

आपको बता दें कि पवन सिंह चुनाव प्रचार को लेकर खूब चर्चा में है. पवन सिंह जन सभा के दौरान मंच से गाना गाकर प्रत्याशी को वोट देने की अपील करते हैं और इसी बीच बहादुरपुर में उनकी जुबान फिसल गई. माना जा रहा है बीजेपी ने पवन सिंह को खेसारी लाल यादव को टक्कर देने के लिए मैदान में उतारा है.

यहां देखें वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: आधी रात में इतनी आसानी से अरेस्ट कर लिए गए अनंत सिंह? आखिर क्या है इस गिरफ्तारी की इनसाइड स्टोरी

    follow google news