गयाजी पहुंचे पीएम मोदी ने आज 13000 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसी में उन्होंने मुजफ्फर में 570 करोड़ की लागत से बने भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का वीडियो कॉन्प्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल उद्घाटन किया. पीएम मोदी के इस सौगात के बाद अब उत्तर बिहार के कैंसर पीड़ित मरीजों को पटना नहीं जाना पड़ेगा. इस कार्यक्रम के दौरान कई गणमान्य लोग वहां मौजूद थे. आइए जानते है इस अस्पताल में आपको क्या-क्या मिलेगी सुविधाएं.
ADVERTISEMENT
150 बेड वाला अस्पताल
एसकेएमसीएच परिसर में बने भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र को बनाने में 570 करोड़ रुपए की लागत आई है. यह अस्पताल 45 एकड़ की भूमि में फैला हुआ है और आधुनिक तकनीक से बनकर तैयार हुआ है. इस हॉस्पिटल में दो ब्लॉक बनाए गए है, जिसमें एक ब्लॉक में रेडियोलॉजी विभाग होगा तो वहीं दूसरे ब्लॉक में सामान्य इलाज की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इस अस्पताल में कुल 150 बेड की व्यवस्था है जो कि आगे बढ़कर 250 होगी. उत्तर बिहार के कैंसर पीड़ित लोगों के लिए यह अस्पताल एक संजीवनी की तरह साबित होगा.
इन खास सुविधाओं से लैस हैं अस्पताल
भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश अस्पताल है. इस अस्पताल में नेकी थेरेपी की अत्याधुनिक सुविधा भी उपलब्ध होगी. साथ ही 20 ओपीडी विभाग, 6 आईसीयू, एचडीयू, पीडियाट्रिक कैंसर विभाग, गायनी कैंसर विभाग और आधुनिक तकनीकों के साथ ऑपरेशन थिएटर भी होंगे. इस अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल में फिलहाल चार रेडियोथेरेपी मशीनें स्थापित की गई हैं. इसके साथ ही अगले साल एक और मशीन लगाई जाने की योजना भी है.
लगभग ढाई साल में बनकर हुआ तैयार
इस अस्पताल की आधारशिला दिसंबर 2022 में रखी गई थी और तब से निरंतर रुप से काम किया जा रहा था. यह अस्पताल इसी महीने अगस्त 2025 में ही बनकर तैयार हुआ है. विशेषज्ञों की मानें तो यह केवल एक अस्पताल ही नहीं बल्कि भविष्य में यह कैंसर अनुसंधान और डॉक्टरों के ट्रेनिंग का भी एक केंद्र बनेगा.
अभी कैंसर पीड़ित जाते हैं पटना
इस हॉस्पिटल से पहले बिहार वासी कैंसर के इलाज के लिए IGIMS पटना, पटना एम्स, महावीर कैंसर संस्थान जाते थे. लेकिन पीएम मोदी के इस सौगात से इस लिस्ट में आज भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर का नाम भी जुड़ गया.
ADVERTISEMENT