बिहार: BJP विधायक मिश्रीलाल यादव को पुलिस ने लिया हिरासत में, जानिए क्या है पूरा मामला

Bihar News: दरभंगा से बीजेपी विधायक मिश्रीलाल यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. गुरुवार को पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. जानिए क्या है पूरा मामला.

भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव

भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव

न्यूज तक

• 09:15 PM • 22 May 2025

follow google news

बिहार के दरभंगा के अलीनगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक मिश्रीलाल यादव को पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई 2019 में दर्ज एक मारपीट मामले में की गई है जिसमें दरभंगा की एमपी-एमएलए कोर्ट ने विधायक को तीन महीने की सजा सुनाई थी.

Read more!

क्या था मामला?

यह मामला दरभंगा के रैयाम थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां 29 जनवरी 2019 को उमेश मिश्रा नाम के व्यक्ति ने प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि जब वह मॉर्निंग वॉक से लौट रहे थे, तब विधायक मिश्रीलाल यादव, सुरेश यादव और 20 से 25 अन्य लोगों ने गोसाई टोला के पास उन्हें घेर लिया, गाली-गलौज की और फरसा से सिर पर वार किया. साथ ही, जेब से पैसे भी निकाल लिए गए थे.

कोर्ट ने लगाया था जुर्माना

इस मामले में पहले अदालत ने भारतीय दंड संहिता की धारा 323 के तहत विधायक मिश्रीलाल यादव और सुरेश यादव को तीन महीने की सजा और ₹500 का जुर्माना सुनाया था. हालांकि, अदालत ने उन्हें तत्काल जेल भेजने की जगह सदाचार बनाए रखने की शर्त पर राहत दी थी.

शुक्रवार को होनी है सुनवाई

बाद में दोनों दोषियों ने इस सजा के खिलाफ दरभंगा जिला अपर सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए कोर्ट) की अदालत में अपील दायर की. इस अपील की सुनवाई शुक्रवार को होनी है, और इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें एहतियातन हिरासत में ले लिया है.

फैसले के दिन रहेंगे उपस्थित 

कोर्ट का मानना है कि सजा के फैसले के दिन मिश्रीलाल यादव उपस्थित रहें, इसलिए उन्हें फिलहाल दरभंगा मंडल कारा भेज दिया गया है. अब अदालत यह तय करेगी कि सजा बरकरार रहेगी, कम की जाएगी या उन्हें रिहा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मुकेश सहनी का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को खुली चुनौती, बोले- मांफी मांगे वरना भारी पड़ेगा

    follow google newsfollow whatsapp